Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़focus on these 3 shares of Vaishali Parekh for buying in the market today

मार्केट में आज खरीदारी के लिए वैशाली पारेख के इन 3 शेयरों पर करें फोकस

  • Stocks to Buy: प्रभुदास लीलाधर की एक्सपर्ट ने वैशाली पारेख आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक सुझाए हैं, जिनमें हैवेल्स इंडिया, बीईएमएल और पीबी फिनटेक लिमिटेड शामिल हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 01:35 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stocks to Buy: प्रभुदास लीलाधर में वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख ने कहा, 'निफ्टी में 25,100 जोन से कुछ भारी प्रॉफिट बुकिंग देखी गई है। आने वाले सत्रों में सतर्क दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए एक बार फिर निचले टॉप फॉर्मेशन का संकेत देता है। एक्सपर्ट के अनुसार आज के लिए निफ्टी 50 का सपोर्ट 24,800 लेवल पर है, जबकि रेजिस्टेंस 25,100 लेवल पर। बैंक निफ्टी में 50,700-51,500 के स्तर की डे रेंज होगी। प्रभुदास लीलाधर की इस एक्सपर्ट ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक सुझाए हैं, जिनमें हैवेल्स इंडिया, बीईएमएल और पीबी फिनटेक लिमिटेड शामिल हैं।

आज कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

निफ्टी 50 के आज के दृष्टिकोण के लिए पारेख ने कहा, “निफ्टी 50 इंडेक्स में 24,800 स्तरों का महत्वपूर्ण जोन होगा। ऊपर की ओर पॉजिटिव ट्रेंड की निरंतरता की पुष्टि करने के लिए 25,150 जोन से ऊपर निर्णायक रूप से उल्लंघन करने की आवश्यकता होगी। बैंक निफ्टी 51,400 के स्तर से नीचे फिसलकर डेली चार्ट पर एक और निचला टॉप पैटर्न बनाने के लिए पूर्वाग्रह को थोड़ा कमजोर करने के लिए और आगे 100 अवधि एमए के महत्वपूर्ण समर्थन के रूप में 50,400 जोन है, जिसे बनाए रखने की आवश्यकता है।”

ये भी पढ़े:उड़ान भर रहे शेयर मार्केट में कहां करें निवेश? किस सेक्टर में पैसा लगाएं?

आज इन स्टॉक्स में करें खरीदारी

1.हैवेल्स इंडिया: 1,935 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ हैवेल्स इंडिया को 2,010 रुपये के टार्गेट के लिए 1,961 रुपये में खरीदें। इसका 52 हफ्ते का हाई 1985.40 रुपये और लो 1232.85 रुपये है। बुधवार को हैवेल्स 2.21 पर्सेंट ऊपर 1965 रुपये पर बंद हुआ था।

2. बीईएमएल: 3,800 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 4,150 रुपये के टार्गेट प्राइस पर बीईएमएल को 3,890 रुपये में खरीदें। यह स्टॉक मामूली बढ़त के साथ बुधवार को 3905 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 5488 रुपये और लो 1905.05 रुपये है। इस साल अब तक बीईएमएल ने 37 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

3. पीबी फिनटेक लिमिटेड: पीबी फिनटेक लिमिटेड को 1,725 के स्टॉप लॉस के साथ 1,850 के टार्गेट के लिए 1,789 में खरीदें। बुधवार को यह स्टॉक 2.25 पर्सेंट की तेजी के साथ 1784.45 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का हाई 1849.90 रुपये और लो 661.30 रुपये है। इस साल अब तक इसने 122.81 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें