Firstcry IPO: 40% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, लिस्टिंग के बाद भी शेयर खरीदने की मची लूट
- Firstcry share price: फर्स्टक्राई ब्रांड ऑपरेट करने वाले मल्टी-चैनल रिटेल प्लेटफॉर्म ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की।
Firstcry share price: फर्स्टक्राई ब्रांड ऑपरेट करने वाले मल्टी-चैनल रिटेल प्लेटफॉर्म ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। फर्स्टक्राई शेयर की कीमत एनएसई पर ₹651 प्रति शेयर पर लिस्ट की गई, जो कि ₹465.00 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 40% अधिक रहा। वहीं, बीएसई पर फर्स्टक्राई के शेयर 34.41% प्रीमियम के साथ ₹625 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। बीएसई पर यह शेयर 707.05 रुपये के हाई प्राइस पर पहुंच गया। यानी 52 पर्सेंट का मुनाफा हुआ।
कितना हुआ था सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ को बोली के तीसरे और अंतिम दिन 12.22 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 4,194 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 60,64,29,472 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 4,96,39,004 शेयरों के लिए की गई थी। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 19.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से 1,886 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
दो महीने में निवेशकों के पैसे हुए डबल, ₹151 पर आया था IPO, आज ₹304.70 पर भाव
₹65 का आईपीओ ₹131 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 101% का तगड़ा मुनाफा
6 अगस्त को खुला था इश्यू
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए छह अगस्त को ओपन हुआ था। तीन दिन का इश्यू आठ अगस्त को बंद हुआ था। एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए यह आईपीओ पांच अगस्त को खुला था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये प्राइस के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,528 करोड़ रुपये मूल्य के 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इस तरह कुल इश्यू साइज 4,194 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।