Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

मंगलवार से खुलेगा यह चर्चित IPO, प्राइस बैंड का हो गया ऐलान, रतन टाटा बेचेंगे 77,900 शेयर

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
Thu, 1 Aug 2024, 09:47:AM
अगला लेख

Firstcry IPO: ऑनलाइन ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ अगले सप्ताह से निवेश के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी के बयान के मुताबिक यह आईपीओ 6 अगस्त को निवेश के लिए ओपन होगा और 8 अगस्त तक इसमें दांव लगाया जा सकता है। एंकर (बड़े) निवेशक 5 अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। अब कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड की भी घोषणा कर दी है। बयान के मुताबिक फर्स्टक्राई आईपीओ का प्राइस बैंड 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

क्या है डिटेल

पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के प्रस्तावित निर्गम में 1,666 करोड़ रुपये के नए शेयर और 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर, कंपनी प्राथमिक हिस्सेदारी बिक्री के जरिए कुल 4,156.52 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। फ्लोर प्राइस और कैप प्राइस इक्विटी शेयरों की फेस वैल्यू का क्रमशः 220 गुना और 232.50 गुना है। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस IPO लॉट साइज 32 इक्विटी शेयर और उसके बाद 32 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है। बता दें कि फर्स्टक्राई आईपीओ में रतन टाटा कंपनी में अपने सभी 77,900 शेयर बेचेंगे। टाटा ने 84.72 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर तरजीही शेयरों में 0.02% खरीदा था, जो लगभग 66 लाख रुपये के निवेश के बराबर था। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और एवेंडस कैपिटल ब्रेनबीज सॉल्यूशंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13 अगस्त को बीएसई और एनएसई दोनों पर होंगी।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

ये भी पढ़े:₹28 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, विदेशी निवेशक ने खरीद डाले 71252 शेयर

ये भी पढ़े:₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

कंपनी का कारोबार

आपको बता दें कि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आवश्यक सभी चीजें प्रोवाइड कराता है। इसमें कपड़े, जूते, बेबी गियर, नर्सरी, डायपर, खिलौने और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कंपनी के पास अलग-अलग कैटेगरीज के मल्टीचैनल प्लेटफॉर्म पर 7,500 से अधिक ब्रांडों के 1.5 मिलियन से अधिक SKU के साथ माताओं, शिशुओं और बच्चों के लिए एक व्यापक पेशकश है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए, ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस ने 6,575.08 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 321.51 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए फर्स्टक्राई पैरेंट का शुद्ध घाटा 5,731.28 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 486.06 करोड़ रुपये रहा। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल 'बेबीहग' ब्रांड के तहत नए आधुनिक स्टोर और भारत में एक गोदाम की स्थापना व अन्य कार्यों के लिए करेगी।

ऐप पर पढ़ें
Business NewsBusiness Latest NewsBusiness News In HindiMultibagger StockStock ReturnRatan TataIPO

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन