बंद हुआ टाटा के निवेश वाली कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में सुस्त है रफ्तार
- FirstCry IPO: आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 17 रुपये पर है। इस प्रीमियम के लिहाज से 482 रुपये पर लिस्टिंग संभव है। यह मामूली प्रॉफिट के संकेत को दिखाता है।
FirstCry IPO: ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 4194 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 60,64,29,472 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर 4,96,39,004 शेयरों के लिए की गई थी। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 19.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से 1,886 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल
आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 17 रुपये पर है। इस प्रीमियम के लिहाज से 482 रुपये पर लिस्टिंग संभव है। यह मामूली प्रॉफिट के संकेत को दिखाता है।
4,194 करोड़ रुपये का इश्यू
पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,528 करोड़ रुपये मूल्य के 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इस तरह कुल इश्यू साइज 4,194 करोड़ रुपये है।
एंकर निवेशकों में कौन-कौन
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने 5 अगस्त को एंकर बुक के माध्यम से 1,885.8 करोड़ रुपये जुटाए। सिंगापुर सरकार, मौद्रिक प्राधिकरण सिंगापुर, सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, नोमुरा फंड, गोल्डमैन सैक्स, कार्मिग्नैक पोर्टफोलियो, नॉर्डिया 1, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सहित प्रमुख संस्थागत निवेशक सिस्टम, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया), सोसाइटी जेनरल, स्टीडव्यू कैपिटल मॉरीशस, वेलिंगटन ट्रस्ट कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल और वेरिशन मल्टी-स्ट्रैटेजी मास्टर फंड ने एंकर बुक में 706.95 करोड़ रुपये का निवेश किया।
टाटा का भी है निवेश
बता दें कि 86 वर्षीय रतन टाटा ने साल 2016 में सॉफ्टबैंक और प्रेमजी इन्वेस्ट समर्थित फर्म में 0.02% हिस्सेदारी 66 लाख रुपये में खरीदी थी। टाटा ने आईपीओ में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने की पेशकश की।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।