Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FII favorite Penny stock Shanti Educational Initiative share surges hits upper circuit price 91 rupees

₹91 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगा अपर सर्किट, कंपनी पर फिदा हैं विदेशी निवेशक

  • Shanti Educational Initiative share: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी- शांति एजुकेशनल इनिशिटिव के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 01:59 PM
पर्सनल लोन

Shanti Educational Initiative share: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी- शांति एजुकेशनल इनिशिटिव के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। बीते मंगलवार को 91.37 रुपये की क्लोजिंग के बाद इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और भाव 109.64 रुपये पर पहुंचा। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 18.46% की बढ़त के साथ 108.24 रुपये पर हुई। यह शेयर मार्च 2024 में 52.01 रुपये का था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

शांति एजुकेशनल के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून तिमाही में प्रमोटर्स के पास कंपनी की 64.46 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 35.54 फीसदी की हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में रौनक बी अग्रवाल के पास सबसे ज्यादा 1 करोड़ शेयर हैं। यह 6.21 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव

शांति एजुकेशनल में एफपीआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की बड़ी हिस्सेदारी है। इसमें Lts इन्वेस्टमेंट फंड, Albula फंड शामिल हैं। इनके पास कंपनी की 8.76 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा Lgof ग्लोबल और New Leaina इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के पास 4 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। इस तरह, एफपीआई की कुल हिस्सेदारी 18.62 फीसदी की है।

 

₹28 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, विदेशी निवेशक ने खरीद डाले 71252 शेयर

₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

कंपनी के बारे में

शांति एजुकेशनल चिरिपाल समूह का एक वेंचर है। यह शांति एशियाटिक स्कूल ब्रांड के तहत कई K-12 स्कूल संचालित करते हैं। यह वर्तमान में भारत के कई शहरों में 25,000 से अधिक छात्रों को शिक्षित करती है। कंपनी शांति जूनियर्स बैनर के तहत प्रीस्कूलों का एक बड़ा नेटवर्क भी चलाती है, जिसमें 74+ शहरों में 300 से अधिक स्थान हैं। साल 2013 में कंपनी ने शांतिज होप्सकॉच प्रीस्कूल लॉन्च किया, जो एक प्रीमियम प्रीस्कूल चेन है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

शांति एजुकेशनल के तिमाही नतीजे की बात करें तो जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 1.28% गिरकर 3.09 करोड़ रुपये पर हुआ। एक साल पहले की इसी तिमाही में प्रॉफिट 3.13 करोड़ रुपये था। बिक्री की बात करें तो 16.47% बढ़कर 9.83 करोड़ रुपये है। एक साल पहले की इसी तिमाही में बिक्री 8.44 करोड़ रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें