Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EV Stock rattanindia enterprises share surges today after this news stock price 84 rupees

इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹84 पर आया भाव

  • Rattanindia Enterprises Ltd: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को चर्चा में रहे। कंपनी के शेयर में आज इंट्रा डे में 2.3 पर्सेंट की तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 10:32 AM
share Share
पर्सनल लोन

Rattanindia Enterprises Ltd: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को चर्चा में रहे। कंपनी के शेयर में आज इंट्रा डे में 2.3 पर्सेंट की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 84.72 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में यह तेजी अपनी सहायक कंपनी द्वारा नई ई-बाइक लॉन्च करने की घोषणा के बाद आई है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है।

क्या है डिटेल

16 सितंबर को रतनइंडिया के रिवोल्ट मोटर्स ने इवोल्यूशन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में श्रीलंकाई बाजार में प्रवेश की घोषणा की। कोलंबो ईवी एक्सपो में सफल शुरुआत और स्थानीय उत्साही लोगों के गर्मजोशी से स्वागत के बाद, रिवोल्ट राष्ट्रव्यापी विस्तार की योजना के साथ पूरे कोलंबो में अपने मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि रिवोल्ट की मोटरसाइकिलें अपनी एआई-सक्षम तकनीक के लिए जानी जाती हैं। 2029 तक रिवोल्ट की श्रीलंका भर में 90 डीलरशिप खोलने की योजना है, जो अगले चार महीनों में 15 से शुरू होगी।

 

ये भी पढ़े:10 पैसे से बढ़कर ₹2 पर आया शेयर, अब कंपनी ने किया नए कारोबार में एंट्री का ऐलान

शेयरों के हाल

कंपनी के शेयरों का ROE 76 फीसदी और ROCE 36 फीसदी है। कंपनी का मार्केट कैप 11,265.50 करोड़ रुपये है और 5 साल की स्टॉक कीमत 120 फीसदी सीएजीआर है। यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 48.45 रुपये प्रति शेयर से 75.4 प्रतिशत अधिक है। पांच साल कंपनी के शेयर 5 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। इस दौरान इसने करीबन 1400% तक का तगड़ा मुनाफा कराया है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 94.85 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 48.45 रुपये है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें