लिस्टिंग पर किया था मालामाल, अब शेयर बेच निकल रहे निवेशक, ₹100 के नीचे आया भाव
- Ola Electric stock: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज सोमवार को भारी गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4% से अधिक गिरकर 100 रुपये के नीचे आ गए थे।
Ola Electric stock: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज सोमवार को भारी गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4% से अधिक गिरकर 100 रुपये के नीचे आ गए थे। बता दें कि लिस्टिंग के बाद पहली बार यह शेयर 100 रुपये के नीचे आया है। साथ ही अपने ऑल टाइम हाई प्राइस 157.53 रुपये जिसे कंपनी ने 20 अगस्त 2024 को छुआ था, तब से अब तक यह शेयर 38% गिर गया है। पिछले महीने इसमें 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। एनएसई पर इंट्रा डे में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 98.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ अगस्त महीने में ₹76 के भाव पर आया था। कंपनी के शेयर प्राइस लिस्टिंग के हफ्ते भर में ही डबल हो गए थे।
क्या है डिटेल
टियर-2 और टियर-3 शहरों में ईवी पहुंच को बढ़ावा देने के लिए, कंपनी ने हाल ही में अपना 'नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम' लॉन्च किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में अपनी बिक्री उपस्थिति का विस्तार करने के लिए पहले ही 625 पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ लिया है। कंपनी की आगामी त्योहारी सीजन से पहले 1,000 पार्टनर्स तक पहुंचने की योजना है। हाल के एक नोट में ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने बताया कि उसने कई ओला सर्विस स्टेशनों का दौरा किया। एचएसबीसी ने कहा कि सर्विस कैपासिटी में सुधार एक महत्वपूर्ण सेक्टर है जिस पर ओला इलेक्ट्रिक को अपनी मोटरसाइकिलों के लॉन्च से पहले ध्यान देना चाहिए, जिनका 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था।
34 प्रतिशत घटी ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री
अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री 34 प्रतिशत घट गई। सितंबर का मासिक ऑटो डेटा कल जारी होने वाला है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को इससे पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,644 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 1,243 करोड़ रुपये थी। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि पहली तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 1,849 करोड़ रुपये हो गया, पिछले साल समान अवधि में यह 1,461 करोड़ रुपये था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।