Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EV company ola electric shares surges 8 percent today after expert says stock may go up to 160 rupees

₹160 तक जा सकता इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी का यह शेयर, अभी दांव लगाने पर हो सकता है तगड़ा मुनाफा, खरीदने की मची लूट

  • Ola Electric shares: ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज और गोल्डमैन सैक्स ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। बोफा सिक्योरिटीज ने ₹145 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 07:07 AM
share Share
पर्सनल लोन

Ola Electric shares: ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज और गोल्डमैन सैक्स ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। बोफा सिक्योरिटीज ने ₹145 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया। इसका अर्थ है कि सोमवार के बंद प्राइस 107.65 रुपये से 35% की तेजी आ सकती है। दूसरी ओर, गोल्डमैन सैक्स ने भी कवरेज शुरू कर दिया है और ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दिया है और टारगेट प्राइस ₹160 रखा है। यह सोमवार के बंद प्राइस से लगभग 50% अधिक है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर मंगलवार को 8% बढ़कर ₹116.40 पर पहुंच गए।

30% सस्ता मिल रहा शेयर

आपको बता दें कि फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर ₹157 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 30% से अधिक नीचे हैं, जो कि लिस्टिंग के कुछ दिनों के भीतर ही बढ़ गया था। बता दें कि एचएसबीसी ₹140 के टारगेट प्राइस के साथ ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर कवरेज शुरू करने वाली पहली ब्रोकरेज कंपनी थी। बोफा सिक्योरिटीज ने अपने नोट में लिखा कि भारतीय दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की दर वर्तमान में 6.5% है, ई-स्कूटर की कीमत अब पेट्रोल स्कूटर से भी कम है, जो ईवी वक्र पर एक महत्वपूर्ण बदलाव है।

 

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि दोपहिया सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन वित्तीय वर्ष 2028 तक 18% और वित्तीय वर्ष 2030 तक 25% तक पहुंच जाएंगे। गोल्डमैन सैक्स का यह भी मानना ​​है कि ओला इलेक्ट्रिक भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में लंबी अवधि में पॉजिटिव बना हुआ है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2024 और 2030 के बीच ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू 40% से अधिक की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ेगा, जिसका अर्थ है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2030 में सब्सिडी को छोड़कर, फ्री कैश फ्लो ब्रेकईवन तक पहुंच सकती है। गोल्डमैन सैक्स के अनुमान के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक में वित्तीय वर्ष 2030 तक ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) मार्जिन 11.9% और निवेशित पूंजी पर रिटर्न (आरओआईसी) 27% हो सकता है।

ये भी पढ़े:IPO ने दिया झटका: लिस्ट होते ही शेयर बेचने की लगी होड़, ₹59 पर आ गया भाव
ये भी पढ़े:धमाकेदार लिस्टिंग: 74% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें