20000% की तूफानी तेजी, 7 रुपये से 1500 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर
- एराया लाइफस्पेसेज के शेयर पिछले 3 साल में 20000% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 7 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।
मल्टीबैगर स्टॉक एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। एराया लाइफस्पेसेज के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 1543.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार 5 दिन से अपर सर्किट पर हैं। 5 दिन में एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में 21 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले 3 साल में एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों में 20000 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है।
3 साल में कंपनी के शेयरों में 20000% से अधिक का उछाल
एराया लाइफस्पेसेज (Eraaya Lifespaces) के शेयरों में पिछले 3 साल में 20753 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2021 को 7.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2024 को 1543.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 18695 पर्सेंट का उछाल आया है। एराया लाइफस्पेसेज के शेयर 19 अक्टूबर 2022 को 8.21 रुपये पर थे, जो कि 13 सितंबर 2024 को 1540 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।
एक साल में शेयरों में 6300% से ज्यादा की तेजी
एराया लाइफस्पेसेज (Eraaya Lifespaces) के शेयरों में पिछले एक साल में 6370 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2023 को 23.85 रुपये पर थे। एराया लाइफस्पेसेज के शेयर 13 सितंबर 2024 को 1543.05 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 1227 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 116.25 रुपये पर थे। एराया लाइफस्पेसेज के शेयर 13 सितंबर 2024 को 1543.05 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 386 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.85 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।