Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़epfo make 17000 crore rs profit if allowed to redeem these 2 ETFs check detail

निवेश पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव की तैयारी में EPFO, रविवार को अहम बैठक

संक्षेप: ईपीएफओ जल्द ही अपने निवेश पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव करने वाला है। बता दें कि सीबीटी की बैठक रविवार को केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में होगी। इसमें लगभग 18 अहम एजेंडा पर चर्चा की जाएगी। 

Wed, 8 Oct 2025 08:18 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
निवेश पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव की तैयारी में EPFO, रविवार को अहम बैठक

कर्मचारियों की भविष्य निधि संगठन (EPFO) को लेकर एक बड़ी खबर है। जानकारी के मुताबिक ईपीएफओ जल्द ही अपने निवेश पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव करने वाला है। वित्त वर्ष 2025–26 के दौरान ईपीएफओ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज और भारत 22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में किए गए निवेश को रीडिम के लिए अपने सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) से मंजूरी मांगेगा। ईटी सूत्रों के अनुसार, अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो EPFO को लगभग ₹17237 करोड़ का कैपिटल गेन होगा, जिसे बाद में कर्मचारियों के वार्षिक ब्याज खाते में जोड़ा जाएगा। हालांकि, EPFO ने अन्य ईटीएफ योजनाओं में अपने निवेश को जारी रखने का फैसला किया है।

निवेश की अवधि बढ़ाने की योजना

ईटी सूत्र के मुताबिक ईपीएफओ इन निवेशों की अवधि को चार साल से बढ़ाकर पांच साल करने की योजना बना रहा है, ताकि बाजार में स्थिरता और दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित किया जा सके। वित्त मंत्रालय के निवेश पैटर्न के अनुसार, EPFO को अपने नए निवेश का 5 से 15 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी और संबंधित साधनों में लगाना होता है। ईपीएफओ को 2017 में CBT की मंजूरी मिलने के बाद से ETF में निवेश करने की अनुमति मिली थी, जिसके तहत यह फंड अपने इंक्रीमेंटल फंड्स का 15% तक निवेश करता है।

रविवार को सीबीटी की बैठक

सीबीटी की बैठक रविवार को केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में होगी। इसमें लगभग 18 अहम एजेंडा पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि सीबीटी EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है, जिसमें नियोक्ताओं, कर्मचारियों, राज्य और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। वर्तमान में EPFO 30 करोड़ से अधिक सदस्य खातों का प्रबंधन करता है और इसका कुल फंड लगभग ₹28 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। आगामी बैठक से यह तय होगा कि करोड़ों कर्मचारियों के लिए ब्याज दरों और निवेश लाभांश पर क्या असर पड़ेगा।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।