Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy company Suzlon share may down 50 rupees expert says sell

₹50 तक लुढ़क जाएगा यह एनर्जी शेयर! एक्सपर्ट बोले- तुरंत बेच दो, अभी 2600% चढ़ चुका है भाव

  • Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन के शेयर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। वेंचुरा ने सुजलॉन एनर्जी पर 50 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सिफारिश की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 04:43 AM
share Share

Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन के शेयर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। वेंचुरा ने सुजलॉन एनर्जी पर 50 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सिफारिश की है। हालांकि, कंपनी के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज की अलग-अलग राय है। जहां एक तरफ वेंचुरा इस शेयर को बेचने की सलाह दे रहे हैं वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। जेएम फाइनेंशियल ने सुजलॉन के शेयर पर 81 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर 'खरीदने' की सिफारिश की है। इसके अलावा, अगले 12 महीनों के लिए नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने 67 रुपये टारगेट प्राइस दिया है। वर्तमान में कंपनी के शेयर 68.19 रुपये पर है।

कंपनी के शेयरों के हाल

सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले छह महीने में 70% तक चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 80% तक चढ़ गया। सालभर में यह शेयर 110% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 32 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। पांच साल में इस शेयर में 2,649.60% में तेजी देखी गई है। पांच साल पहले यह शेयर 2 रुपये के भाव पर था।

ये भी पढ़ें:₹26 तक जा सकता यह शेयर, एक्सपर्ट हैं पॉजिटिव, बोले- खरीदो, बढ़ने वाला है भाव
ये भी पढ़ें:अगर आपके पास है इस कंपनी के 1 शेयर तो फ्री में मिलेंगे 9 और शेयर, कंपनी का ऐलान

सितंबर तिमाही के नतीजे

सुजलॉन एनर्जी का इंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एक लगभग दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,121.23 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,428.69 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने क्या कहा

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य कारोबार अब बाजार की गति को भुनाने के लिए ठोस आधार पर है।’’ सुजलॉन समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) हिमांशु मोदी ने कहा, ‘‘लंबे समय तक भारी मानसून के कारण अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण माहौल में, हम मजबूत मार्जिन और 96 प्रतिशत सालाना लाभ के साथ लगातार वृद्धि हासिल करने में सक्षम रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी संगठनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने और व्यवसाय को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक उपायों को लागू करके दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं। यह रणनीति हमें दक्षता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में भी मदद करेगी।’’ कंपनी की ऑर्डर बुक फिलहाल 5.1 गीगावाट है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें