Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company stock surges huge return from 35 paisa to 35000 percent today skyrocketing

35 पैसे के शेयर में 35000% की तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है कंपनी

  • EV Stock- मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयरों में आजड मंगलवार को कारोबार के दौरान 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज 121.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले सोमवार को इसका बंद भाव 115.30 रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 08:22 PM
share Share
Follow Us on
35 पैसे के शेयर में 35000% की तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है कंपनी

EV Stock: मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयरों (Mercury Ev-Tech share price) में आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज 121.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले सोमवार को इसका बंद भाव 115.30 रुपये था। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 143.8 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 44.02 रुपये है। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 18% से ज्यादा और एक साल में 150% से अधिक की तेजी आई है। पिछले पांच सालों में स्टॉक में 35,000% की भारी वृद्धि हुई है। इस दौरान यह शेयर 35 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।

कंपनी का कारोबार

आपको बता दें कि मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड को पहले मर्करी मेटल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार और इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में सक्रिय है। कंपनी का मार्केट कैप 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है और तिमाही नतीजों (Q1FY25) और वार्षिक नतीजों (FY24) में सकारात्मक आंकड़े दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:सरकार बेचेगी जहाज बनाने वाली कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, आपके पास है शेयर?

बता दें कि हाल ही में मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल 3डब्ल्यू बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए हाईटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड में 3.5 मिलियन रुपये में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह रणनीतिक कदम मर्करी को हाईटेक के मौजूदा संचालन, वितरण नेटवर्क और ग्राहक आधार का लाभ उठाने में सक्षम करेगा, जिससे बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी और लाभप्रदता में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें:18% सब्सक्राइब हुआ देश का सबसे बड़ा आईपीओ, चेक करें GMP समेत अन्य डिटेल

अगस्त 2022 में निगमित हाईटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, इलेक्ट्रिक 3W वाहनों के निर्माण में माहिर है और इसके संचालन के पहले वर्ष में 5.66 मिलियन रुपये का कारोबार हुआ। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 143.80 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 44.02 रुपये है। जून 2024 तक, कंपनी के प्रमोटरों के पास 62.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 39.90 प्रतिशत हिस्सेदारी जनता के पास है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।