Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company Servotech Renewable Power System jumps 6 petcent after get order from railway

रेलवे से सोलर प्रोजेक्ट मिलने के बाद रॉकेट बना शेयर,₹133 पर आया भाव

संक्षेप: सर्वोटेक के शेयरों में आई तेजी के पीछे शेयर बाजार का समग्र सुधार भी एक अहम कारण रहा। बीएसई सेंसेक्स में 600 अंकों (0.75%) की उछाल आई और निफ्टी 50 ने 25,000 का स्तर पार कर लिया। इससे निवेशकों में भरोसा लौटा और स्मॉलकैप शेयरों में नई खरीदारी देखने को मिली।

Mon, 6 Oct 2025 03:35 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
रेलवे से सोलर प्रोजेक्ट मिलने के बाद रॉकेट बना शेयर,₹133 पर आया भाव

Servotech Renewable Power System share price: सोलर सॉल्यूशंस निर्माता कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को जोरदार उछाल देखा गया। कंपनी के शेयरों में लगभग 5.92% की तेजी आई और ये ₹133 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। यह बढ़त मजबूत खरीदारी और भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी के चलते दर्ज की गई।

बाजार में जोरदार खरीदारी

बीएसई पर सर्वोटेक के शेयरों में भारी वॉल्यूम के साथ तेजी रही। सोमवार को कंपनी के करीब 11 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जबकि पिछले एक सप्ताह में इसका औसत वॉल्यूम केवल 3 लाख शेयर और एक महीने का औसत 7 लाख शेयर था। यानी इस बार ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से कई गुना अधिक रहा, जिससे मजबूत निवेशक रुचि दिखाई दी।

शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल

सर्वोटेक के शेयरों में आई तेजी के पीछे शेयर बाजार का समग्र सुधार भी एक अहम कारण रहा। बीएसई सेंसेक्स में 600 अंकों (0.75%) की उछाल आई और निफ्टी 50 ने 25,000 का स्तर पार कर लिया। इससे निवेशकों में भरोसा लौटा और स्मॉलकैप शेयरों में नई खरीदारी देखने को मिली।

रेलवे से बड़ा ऑर्डर

सर्वोटेक रिन्यूएबल ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हासिल किया है। कंपनी ने 29 सितंबर 2025 को घोषणा की कि उसे नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे (आगरा डिवीजन) से 3 मेगावॉट (MW) की ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर परियोजना का ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल कीमत ₹13 करोड़ है। कंपनी के मुताबिक, इस अनुबंध के तहत सर्वोटेक डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग जैसे सभी काम करेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत आगरा डिवीजन के कई रेलवे साइट्स पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। कंपनी ने कहा कि यह पहल भारतीय रेल की ‘सस्टेनेबिलिटी विज़न’ (सतत विकास योजना) को मजबूत करेगी, जिससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता घटेगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

शेयर के हाल

कंपनी के शेयर 1 महीने में शेयर में 7% चढ़ गए और 3 महीने में लगभग 10% की गिरावट दर्ज की गई। साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें 21% की गिरावट देखी गई। पिछले 1 साल में इसमें 26% की गिरावट देखी गई। पिछले 3 सालों में शेयर ने 710% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि लॉन्ग-टर्म निवेशकों को अब तक शानदार मुनाफा हुआ है, जबकि हाल की अस्थिरता के बावजूद कंपनी के शेयरों में अब भी भरोसा बना हुआ है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।