Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Effwa Infra IPO open tomorrow 5 july price band 82 rupees gmp 140 percent premium
140% प्रीमियम पर IPO, खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में मचाया गदर, प्राइस बैंड ₹82, कल से मौका

140% प्रीमियम पर IPO, खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में मचाया गदर, प्राइस बैंड ₹82, कल से मौका

संक्षेप:
  • Effwa Infra IPO: क्या आप किसी ऐसे आईपीओ में दांव लगाने कि सोच रहे हैं जिससे आपको लिस्टिंग पर ही तगड़ा मुनाफा हो जाए। तो आपके लिए यह काम की खबर है।

Thu, 4 July 2024 03:48 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Effwa Infra IPO: क्या आप किसी ऐसे आईपीओ में दांव लगाने कि सोच रहे हैं जिससे आपको लिस्टिंग पर ही तगड़ा मुनाफा हो जाए। तो आपके लिए यह काम की खबर है। दरअसल, कल शुक्रवार 5 जुलाई से इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार, 9 जुलाई तक पैसे लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹78 से ₹82 प्रति शेयर तय किया गया है। फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 7.8 गुना है और कैप प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 8.2 गुना है। ग्रे मार्केट में अभी से यह शेयर 140% प्रीमियम पर उपलब्ध है।

कितना है GMP?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, इफवा इंफ्रा का शेयर ग्रे मार्केट में ₹115 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड ₹82 से यह शेयर 140.24% का मुनाफा करा सकता है। इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत ₹197 हो सकती है।

ये भी पढ़ें:13 दिन से रॉकेट बना हुआ है यह शेयर, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, ₹100 पर आया भाव

क्या है डिटेल

इफवा इंफ्रा आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए नेट ऑफर का 50% अलग रखा है। नेट ऑफर का 35% खुदरा निवेशकों को आवंटित किया गया है और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% रिजर्व रखा गया है। मार्केट मेकर हिस्सा 3,24,800 इक्विटी शेयर या ऑफर का 5.19% रहा है।

ये भी पढ़ें:₹120 पर जाएगा यह पावर शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

कंपनी का कारोबार

कंपनी जल प्रदूषण के कंट्रोल के लिए ठोस अपशिष्ट उपचार और निपटान, वेंटिलेशन सिस्टम, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन, जल उपचार संयंत्र, औद्योगिक और सीवेज अपशिष्ट उपचार, इंजीनियरिंग, परामर्श, खरीद, निर्माण और एकीकृत परियोजना प्रबंधन सेवाओं के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी के सूचीबद्ध समकक्ष वीए टेक वाबैग लिमिटेड (33.95 के पी/ई के साथ), और ईएमएस लिमिटेड (22.24 के पी/ई के साथ) हैं।

31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च के राजस्व में 26.08% की वृद्धि और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 169% की वृद्धि देखी गई।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।