महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में ED की जांच के दायरे में EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी
Mahadev Betting App Scam: ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच ट्रैवल बुकिंग फर्म ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (EaseMyTrip) के सीईओ निशांत पिट्टी तक बढ़ा दी है। हालांकि, कंपनी ने आरोपों को खारिज किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले की जांच लिस्टेड ट्रैवल बुकिंग कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (EaseMyTrip) के सीईओ निशांत पिट्टी तक बढ़ा दी है। पिट्टी पर ऑपरेटरों के एक नेटवर्क के साथ मिलीभगत का आरोप है, जिन्होंने कथित तौर पर 25 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में हेराफेरी की। इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक कंपनी ने निश्चय ट्रेडिंग और सिल्वरटॉस शॉपर्स जैसी शेल कंपनियों को भी पैसे ट्रांसफर किए, जिनका इस्तेमाल गैरकानूनी कामों के लिए हुआ। ईडी को पिट्टी के घर से पिछले दिनों 7 लाख रुपये बरामद हुए थे, जो बेटिंग ऐप के पैसे बताए जा रहे हैं।
EaseMyTrip का जवाब: कंपनी ने सभी आरोपों को झूठ बताया है। पिट्टी ने कहा, "मैं स्काई एक्सचेंज या उससे जुड़े लोगों को नहीं जानता। 2017 के बाद इन कंपनियों को कोई पेमेंट नहीं किया। मेरे घर में 8 कमाने वाले सदस्य हैं, और हमारा IT रिटर्न ₹1,000 करोड़ से ज्यादा है। हमारे पास घोषित नकदी 70 लाख रुपये से अधिक है। बरामद 7 लाख रुपये हमारी आय की तुलना में कुछ भी नही है। जब्त ₹7 लाख हमारी घोषित नकदी का हिस्सा है।"
जबकि, मनी लॉन्ड्रिंग इन्वेस्टिगेशन की निगरानी करने वाली अथॉरिटी (AA) को सौंपे गए अपने सबमिशन में ईडी ने पिट्टी के खिलाफ चार मुख्य आरोप लगाए हैं। पहला, पिट्टी को महादेव ऐप से जुड़े एक अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म स्काई एक्सचेंज के संचालन के बारे में पता था। दूसरा, ईडी का आरोप है कि पिट्टी की फर्म ने ऐप से जुड़ी दो शेल कंपनियों (जिन्हें ईडी ने 'एंट्री-प्रोवाइडिंग' कंपनियां कहा है) को पेमेंट किया। तीसरा, अप्रैल में सात लाख रिकवर किए गए और चौथा ऑपरेटर के कांटैक्ट में थे। ED के ये आरोप अभी कोर्ट में साबित नहीं हुए हैं। कानूनी प्रक्रिया के तहत इन्हें न्यायिक मंजूरी की जरूरत होगी।
महादेव ऐप घोटाला क्या है?
यह घोटाला लगभग 15,000-20,000 करोड़ रुपये का है। इसमें क्रिकेट मैच, कैसीनो गेम्स पर लोगों से पैसा लेकर हवाला और शेल कंपनियों के जरिए पैसे खपाए गए।
कैसे होता था काम: लोकल एजेंट्स को फ्रेंचाइजी देकर यूजर्स को जोड़ा जाता था। कमाई का पैसा दुबई भेजकर भारतीय शेयर मार्केट में निवेश किया जाता था।
शेयर मार्केट और ED की कार्रवाई
EaseMyTrip के शेयर 8.6% गिरे, लेकिन बाद में स्थिर हुए। ED ने घोटाले से जुड़े 2,295 करोड़ रुपये के बैंक अकाउंट्स और प्रॉपर्टीज फ्रीज कर दिए हैं। मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को 2023 में दुबई से गिरफ्तार किया गया था।
आज क्या है हाल
ईडी के इस बयान के बाद कंपनी के शेयर में आज गिरावट देखी गई है। ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर आज कारोबार के दौरान 2% से अधिक गिरकर 11.70 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। ईजमाईट्रिप के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 23.12 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 10.80 रुपये है।
बता दें पिछले दिनों ईडी ने ईजमाईट्रिप के गुरुग्राम कार्यालय समेत 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईजमाईट्रिप के प्रमोटर निशांत पिट्टी से जुड़े कई स्थानों पर की गई। हालांकि, कंपनी ने बयान जारी किया है और कहा है कि कंपनी का महादेव बेटिंग ऐप या किसी अन्य सट्टेबाजी ऐप से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है।