3 दिन से भारी डिमांड में था यह IPO, अब ग्रे मार्केट से भी बंपर मुनाफे के संकेत
- इकोस (इंडिया) मोबिलिटी के आईपीओ का प्राइस बैंड 318-334 रुपये प्रति शेयर है। ग्रे मार्केट प्रीमियम 152 रुपये है। इस लिहाज से आईपीओ की लिस्टिंग 486 रुपये पर होने की उम्मीद है। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस से 45.51% ज्यादा है।
ECOS Mobility IPO: ड्राइवर-चालित रेंटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी- इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की क्लोजिंग हो गई है। इस आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 64.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 601 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 1,26,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 80,86,90,256 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए निर्धारित हिस्से को 136.85 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से को 71.17 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटे को 19.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ बुधवार को बोली के पहले दिन पूरी तरह सब्सक्रिप्शन मिल गया था। आईपीओ पूरी तरह से 1,80,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
क्या है इश्यू प्राइस
इकोस (इंडिया) मोबिलिटी के आईपीओ का प्राइस बैंड 318-334 रुपये प्रति शेयर है। ग्रे मार्केट प्रीमियम 152 रुपये है। इस लिहाज से आईपीओ की लिस्टिंग 486 रुपये पर होने की उम्मीद है। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस से 45.51% ज्यादा है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार इकोस (इंडिया) मोबिलिटी 25 वर्षों से अधिक समय से भारत में फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित कॉर्पोरेट ग्राहकों को कर्मचारी परिवहन सेवाएं (ईटीएस) और चालक कार किराये (सीसीआर) की पेशकश कर रही है। कंपनी दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में सेल्फ-ड्राइव के लिए ऑटोमोबाइल भी पेश करती है। यह लक्जरी कोच, मिनीवैन और इकोनॉमी ऑटोमोबाइल सहित 12,000 से अधिक वाहनों का संचालन करती है।
कौन-कौन है ग्राहक
कुछ ग्राहकों में इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो), एचसीएल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, सेफएक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, डेलॉइट कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अर्बनक्लैप टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (अर्बन कंपनी), इंडसइंड बैंक लिमिटेड, फोरसाइट ग्रुप सर्विसेज लिमिटेड एफजेडसीओ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।
कैसे रहे वित्तीय नतीजे
वित्तीय वर्ष 2024, 2023 और 2022 में कंपनी का परिचालन राजस्व क्रमशः ₹554.41 करोड़, ₹422.68 करोड़ और ₹147.34 करोड़ था। वहीं, टैक्स के बाद कंपनी का मुनाफा क्रमश: ₹62.53 करोड़, ₹43.59 करोड़ और ₹9.87 करोड़ रहा। कंपनी के प्रमोटर आदित्य लूम्बा, राजेश लूम्बा, निधि सेठ और आदित्य लूम्बा और राजेश लूम्बा फैमिली ट्रस्ट हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।