Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Easy trip planners profit rises june 2024 quarter share gain price is under 40 rs

₹39 के शेयर को खरीदने को टूटे निवेशक, कंपनी को हुआ है बड़ा प्रॉफिट

  • पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में प्रॉफिट 25.90 करोड़ रुपये था। तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 156.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 126.64 करोड़ रुपये थी।

₹39 के शेयर को खरीदने को टूटे निवेशक, कंपनी को हुआ है बड़ा प्रॉफिट
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 11:18 AM
पर्सनल लोन

Easy Trip Planners Ltd share: ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप प्लानर्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 33.93 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में प्रॉफिट 25.90 करोड़ रुपये था। तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 156.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 126.64 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 109.03 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 91.56 करोड़ रुपये था।

कंपनी के सीईओ ने क्या कहा

ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा- ईजमाईट्रिप ने प्रासंगिक अवधि के दौरान अपनी लाभ-सीमा में वृद्धि को बनाए रखा, लाभप्रदता पर निरंतर ध्यान देने के साथ-साथ स्थिर परिचालन गति को जारी रखा है। उन्होंने आगे कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू 2,274.5 करोड़ रुपये रहा। परिचालन आय सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 152.6 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर का हाल

ईजमाईट्रिप के शेयर की बात करें तो मंगलवार को यह 1.41% चढ़कर 39.69 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान शेयर 40.55 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। 8 फरवरी 2024 को शेयर 54 रुपये तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अक्टूबर 2023 को शेयर 37.01 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। 

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 64.30 फीसदी है। कंपनी के प्रमोटर-निशांत पिट्टी के पास  वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 35.70 फीसदी हिस्सेदारी है। इस बीच, मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 692.89 अंक का गोता लगाकर 78,956.03 और निफ्टी 208 अंक टूटकर 24,139 अंक पर बंद हुआ। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें