Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Droneacharya Aerial Innovations share rallied 20 Percent Stock reached 142 rupee IPO Price 54 rupee

ड्रोन कंपनी के शेयरों में रॉकेट सी तेजी, 54 रुपये से 140 रुपये के पार पहुंचा भाव

  • द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 20% की तेजी के साथ 142 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 54 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 12:10 PM
share Share
पर्सनल लोन

ड्रोन बनाने वाली कंपनी द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 142 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 118.35 रुपये पर बंद हुए थे। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 221 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 116.50 रुपये है। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस का मार्केट कैप करीब 341 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

54 रुपये पर आया था कंपनी का IPO, अब 140 रुपये के पार शेयर
आईपीओ में द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस लिमिटेड (Droneacharya Aerial Innovations) के शेयर का दाम 54 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर 2022 को खुला था और यह 15 दिसंबर 2022 तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 23 दिसंबर 2022 को 102 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 33.97 करोड़ रुपये का था।

ये भी पढ़े:बोनस शेयर बांटने की मिली मंजूरी, 3000% चढ़ गए हैं स्मॉलकैप कंपनी के शेयर

इस साल अब तक 25% से ज्यादा लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस लिमिटेड (Droneacharya Aerial Innovations) के शेयर इस साल अब तक 25 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 191.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2024 को 142 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2023 को 178.80 रुपये पर थे, जो कि 13 सितंबर 2024 को 142 रुपये पर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़े:1 पर 2 फ्री शेयर बांटने की तैयारी, 2 साल में 550% से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर

243 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस लिमिटेड (Droneacharya Aerial Innovations) का आईपीओ टोटल 243.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 330.82 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 287.80 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 46.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें