Multibagger Defence Stock: एंटी ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को करीब 32 लाख में कन्वर्ट कर दिया। इतना ही नहीं इस डिफेंस स्टॉक्स ने केवल छह महीने पहले पैसा लगाने वालों को दोगुना से अधिक रिटर्न दिया है। आज यह मार्केट खुलने के चंद मिनट के भीतर ही स्टॉक 52 हफ्ते के हाई 1743 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, पौने दस बजे करीब यह 1 फीसद ऊपर 1707 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
जेनटेक के शेयर पांच दिन पहले निवेश करने वालों को भी शानदार रिटर्न दिया है। यह करीब 18 फीसद से अधिक उछला है। एक महीने में इसमें 32 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। जबकि, इस साल अबतक इसने 115 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर पिछले एक साल के इसके परफार्मेंस की बात करें तो यह 175 फीसद से अधिक उछला है। पांच साल पहले यह स्टॉक केवल 53.80 रुपये का था। आज 1743 रुपये पर पहुंच कर तब से अब तक 3100 पर्सेंट का रिटर्न दे चुका है।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
जून तिमाही के लिए जेनटेक ने सालाना आधार पर 92% के रेवेन्यू ग्रोथ के साथ ₹253.96 करोड़ की आय दर्ज की, जबकि नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 57% बढ़कर ₹74.18 करोड़ हो गया।जेन टेक्नोलॉजीज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सशस्त्र बलों ने टेक्टिकल ट्रेनिंग की आवश्यकता को पहचाना है और इससे कंपनी के लिए महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद है।
Rail Vikas Nigam के शेयरों में आई गिरावट, 1.78% लुढ़का भाव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त वर्ष 2029 तक रक्षा निर्यात में 50,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के बाद, कंपनी ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 के लिए 900 करोड़ रुपये के कारोबार के अपने लक्ष्य को पूरा करने का भरोसा है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 5% के ऊपरी सर्किट में 1,609.05 रुपये पर बंद हैं। जेनटेक के शेयर 2023 में 331% बढ़े थे, जबकि 2021 में 140% और 2020 में 60% की बढ़ोतरी हुई थी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।