ड्रोन बनाने वाली कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, ₹956 करोड़ का है ऑर्डर बुक
- तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। यह मुनाफा पिछले साल के ₹15.3 करोड़ से बढ़कर इस साल ₹62.6 करोड़ हो गया, जो 309% की बढ़ोतरी को दिखाता है।
Zen Technologies Q2 result: एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। यह मुनाफा पिछले साल के ₹15.3 करोड़ से बढ़कर इस साल ₹62.6 करोड़ हो गया, जो 309% की बढ़ोतरी को दिखाता है। वहीं, राजस्व की बात करें तो ₹66.5 करोड़ से बढ़कर ₹241.8 करोड़ हो गया, जो 263% की वृद्धि को दर्शाता है। इसके अलावा एबिटा ₹19 करोड़ से बढ़कर ₹80 करोड़ हो गया। वहीं, प्रॉफिट मार्जिन पिछले साल के 28.4% की तुलना में बढ़कर 33.1% हो गया।
कंपनी के पास ₹956 करोड़ के ऑर्डर
30 सितंबर 2024 तक जेन टेक्नोलॉजीज ने ₹956.74 करोड़ की ऑर्डर बुक दर्ज की और तिमाही के दौरान योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से ₹100 करोड़ जुटाए। पिछले महीने जेन टेक्नोलॉजीज ने कहा था कि उसने रक्षा मंत्रालय से एनुअल मेंटेनेंस ऑर्डर हासिल कर लिए हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने रक्षा मंत्रालय के साथ जीएसटी सहित ₹46 करोड़ के डील पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि कॉन्ट्रैक्ट में जेन द्वारा विकसित सिमुलेटर के रखरखाव को पांच साल की अवधि के लिए शामिल किया गया है।
इसके अलावा जेन टेक्नोलॉजीज ने अपनी सहायक एआई ट्यूरिंग टेक्नोलॉजीज के सहयोग से रक्षा क्षमताओं को बदलने के लिए डिजाइन किए गए चार अत्याधुनिक रिमोट-नियंत्रित हथियार और निगरानी प्रणालियों के लॉन्च की घोषणा की।
शेयर का हाल
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 1878.40 रुपये है। इस शेयर ने पिछले वर्ष 160% से अधिक रिटर्न दिया है। इस अवधि में ₹720 से बढ़कर ₹1875 तक पहुंच गया है। बता दें कि हैदराबाद की कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज एंटी-ड्रोन तकनीक और रक्षा प्रशिक्षण में माहिर है। जेन टेक्नोलॉजीज में 51.26 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 48.27 फीसदी शेयर हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।