Double Dhamaka: मिल्कफूड लिमिटेड के शेयर (Milkfood Ltd)आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर (Bonus Share) और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया है। आज मिल्कफूड लिमिटेड के शेयर का इंट्रा डे हाई 703.90 रुपये और इंट्रा डे लो प्राइस 686.80 रुपये है। कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड मेंबर ने 1:1 बोनस शेयर और 2:1 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। बोनस इश्यू और इक्विटी शेयरों के स्टॉक विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 तय की गई है।
मिल्कफूड लिमिटेड के शेयर आज 0.09% गिरकर 703.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। वहीं, कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 3% तक गिरकर 686.80 रुपये के लो पर पहुंच गए थे। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 824.45 रुपये प्रति शेयर है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 490 रुपये है। इसका मार्केट कैप 426.01 करोड़ रुपये है। Q1FY25 में, कंपनी के प्रमोटरों ने 9,66,690 शेयर खरीदे और Q4FY24 में 47.74 प्रतिशत की तुलना में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 56.03 प्रतिशत कर दी थी।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
ये भी पढ़े:₹40 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
ये भी पढ़े:दिवालिया हो रही है यह पावर कंपनी, 21 दिन में ही 50% टूट गया शेयर, ₹5 पर आया भाव
मिल्कफूड लिमिटेड 1973 में स्थापित जगतजीत ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का एक डेयरी प्रोडक्ट निर्माता हिस्सा है। वे विभिन्न प्रकार के दूध पाउडर (स्किम्ड और फुल क्रीम), कैसिइन (खाद्य और औद्योगिक ग्रेड), मट्ठा पाउडर, डेयरी क्रीमर और शुद्ध घी पेश करते हैं। पटियाला और मोरादाबाद में प्रोडक्टशन सुविधाओं के साथ, मिल्कफूड लिमिटेड घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। उनके प्रोडक्ट्स का उपयोग चॉकलेट, आइसक्रीम, कॉफी व्हाइटनर, स्वास्थ्य पूरक, शिशु आहार, पेय पदार्थ, पनीर और यहां तक कि बुनाई सुई, सौंदर्य प्रसाधन और फार्मास्यूटिकल्स सहित विभिन्न उद्योगों में किया जाता है। उनके कुछ प्रसिद्ध ग्राहकों में आदित्य बिड़ला रिटेल, नेस्ले इंडिया, कैडबरी इंडिया और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।