Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Discount Listing Glottis IPO list on 87 rupees 34 percent down on debut day
IPO ने कराया तगड़ा नुकसान, पहले ही दिन निवेशकों को झटका, ₹87 पर आ गया शेयर

IPO ने कराया तगड़ा नुकसान, पहले ही दिन निवेशकों को झटका, ₹87 पर आ गया शेयर

संक्षेप: कंपनी का तीन दिवसीय इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ₹307 करोड़ का था। इसमें ₹160 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹147 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। कंपनी ने इश्यू प्राइस बैंड ₹120 से ₹129 प्रति शेयर निर्धारित किया था।

Tue, 7 Oct 2025 01:53 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Glottis IPO: लॉजिस्टिक्स और फ्रेट फॉरवर्डिंग कंपनी ग्लॉटिस लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग ₹87 प्रति शेयर पर हुई, जो इसके IPO प्राइस ₹129 से करीब 33% नीचे रही। ₹307 करोड़ के इस IPO में ₹160 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹147 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था। इश्यू को कुल 2.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी जुटाई गई राशि से 150 कमर्शियल वाहनों और 1,000 कंटेनर्स की खरीद करेगी ताकि लीज पर निर्भरता घटाई जा सके और परिचालन दक्षता बढ़े।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या है डिटेल

ग्लॉटिस लिमिटेड का तीन दिवसीय इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ₹307 करोड़ का था। इसमें ₹160 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹147 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। कंपनी ने इश्यू प्राइस बैंड ₹120 से ₹129 प्रति शेयर निर्धारित किया था।

कंपनी की सब्सक्रिप्शन स्थिति

IPO को निवेशकों की ओर से मध्यम प्रतिक्रिया मिली। कुल मिलाकर इश्यू 2.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कोटा 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NIIs) ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई, उनका कोटा 2.97 गुना भरा था। वहीं, रिटेल इंवेस्टर्स का हिस्सा 1.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कंपनी का कारोबार

ग्लॉटिस लिमिटेड एक एंड-टू-एंड मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रोवाइडर है, जो वेयरहाउसिंग, कस्टम क्लीयरेंस और थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विसेज भी प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि फ्रेश इश्यू से जुटाए गए ₹160 करोड़ का उपयोग वह 150 कमर्शियल व्हीकल्स और 1,000 कंटेनर्स खरीदने में करेगी। इस कदम का उद्देश्य कंपनी की लीज़्ड और रेंटेड एसेट्स पर निर्भरता घटाना और ऑपरेशनल कंट्रोल व कॉस्ट एफिशिएंसी बढ़ाना है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।