Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dilip Buildcon wins 1115 cr rs kerala industrial corridor project as lowest bidder share detail is here
इस कंपनी को मिला केरल में काम, ₹1115 करोड़ का है प्रोजेक्ट, शेयर पर रहेगी नजर

इस कंपनी को मिला केरल में काम, ₹1115 करोड़ का है प्रोजेक्ट, शेयर पर रहेगी नजर

संक्षेप: दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को केरल में एक प्रमुख औद्योगिक गलियारा परियोजना के लिए सबसे कम बोलीदाता घोषित किया गया है। यह ₹1115 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट है। इस घोषणा से पहले दिलीप बिल्डकॉन के शेयर एनएसई पर 0.53% की गिरावट के साथ ₹556.50 पर बंद हुए।

Tue, 23 Sep 2025 08:09 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Dilip Buildcon share: दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (डीबीएल) को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। दरअसल, डीबीएल को केरल में एक प्रमुख औद्योगिक गलियारा परियोजना के लिए सबसे कम (एल-1) बोलीदाता घोषित किया गया है। यह ₹1115.37 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट है। केरल औद्योगिक गलियारा विकास निगम की इस परियोजना में पलक्कड़ के पुडुसेरी सेंट्रल और कन्नम्ब्रा में इंफ्रा का डिजाइन, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग, संचालन और रखरखाव शामिल है।

यह चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे (सीबीआईसी) के कोयंबटूर होते हुए कोच्चि तक विस्तार का हिस्सा है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि ईपीसी अनुबंध 42 महीनों में पूरा किया जाएगा।

मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन

इस घोषणा से पहले दिलीप बिल्डकॉन के शेयर एनएसई पर 0.53% की गिरावट के साथ ₹556.50 पर बंद हुए। यह नया ऑर्डर कंपनी की मजबूत पाइपलाइन में और इजाफा करता है। पिछले महीने, डीबीएल ने घोषणा की थी कि आरबीएल बैंक के साथ उसके संयुक्त उद्यम को ₹1,503.6 करोड़ की गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना के लिए सबसे कम बोली मिली है। यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर-साइबर सिटी कॉरिडोर और द्वारका एक्सप्रेसवे तक फैलेगी, जिसमें 27 स्टेशन बनाने की योजना है।

कैसे हैं नतीजे

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में दिलीप बिल्डकॉन ने प्रॉफिट में 93.6% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो बेहतर मार्जिन और असाधारण लाभ के कारण ₹271 करोड़ हो गया। एबिटा 8.7% बढ़कर ₹520 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन बढ़कर 19.8% हो गया। इसके राजस्व 16.4% घटकर ₹2,620 करोड़ रह गया, जो धीमी EPC गतिविधि को दिखाता है। 30 जून 2025 तक डीबीएल की ऑर्डर बुक ₹13,695 करोड़ थी, जिसमें खनन (28.9%) और सड़क/राजमार्ग (17.8%) का योगदान था। केरल का ऑर्डर दिलीप बिल्डकॉन की सड़क, मेट्रो और औद्योगिक गलियारा इंफ्रा में एक प्रमुख EPC कंपनी के रूप में स्थिति को मजबूत करता है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।