Diamond Power Infrastructure share soared 3583 Percent company bagged 214 crore rupee order from Adani Green Energy डेढ़ साल में 3583% उछला यह छोटकू शेयर, अब अडानी ग्रुप से मिला 214 करोड़ रुपये का ऑर्डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Diamond Power Infrastructure share soared 3583 Percent company bagged 214 crore rupee order from Adani Green Energy

डेढ़ साल में 3583% उछला यह छोटकू शेयर, अब अडानी ग्रुप से मिला 214 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर सोमवार को 5% के उछाल के साथ 99.09 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी को अडानी ग्रीन एनर्जी से 214.65 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। 18 महीने में डायमंड पावर इंफ्रा के शेयर 3500% से ज्यादा उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
डेढ़ साल में 3583% उछला यह छोटकू शेयर, अब अडानी ग्रुप से मिला 214 करोड़ रुपये का ऑर्डर

एक छोटी कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 99.09 रुपये पर बंद हुए हैं। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आया है। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को अडानी ग्रीन एनर्जी से 214.65 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ इंटेंट (LoA) मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 193.58 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 47.38 रुपये है।

कंडक्टर्स की सप्लाई के लिए मिला है ऑर्डर
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि हमारी कंपनी को खावड़ा पावर प्रोजेक्ट, गुजरात में कंडक्टर्स की सप्लाई करने के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से 214,65,28,200 रुपये का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। कंपनी ने बताया है कि इस ऑर्डर को जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर की साल 1970 में एक कंडक्टर मैन्युफैक्चरर के रूप में शुरुआत हुई थी। कंपनी फिलहाल पावर टीएंडडी सेगमेंट में एक इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। GSEC-मोनॉर्क ग्रुप ने NCLT प्रोसेस के जरिए कंपनी को हासिल किया था।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही 24% टूट गया यह शेयर, निवेशकों को लगा 23000 रुपये का झटका

डेढ़ साल में 3583% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले 18 महीने में 3583 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 22 सितंबर 2023 को 2.69 रुपये पर थे। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 24 मार्च 2025 को 99.09 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 105 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार 24 मार्च को 5221 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। कंपनी ने पिछले दिनों अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) किया है। कंपनी ने दिसंबर 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।