रक्षा मंत्रालय से इस कंपनी को मिला बड़ा काम, अब सोमवार को शेयर में होगी हलचल?
- रक्षा मंत्रालय ने पांच महीने की अवधि के लिए 1,207.5 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बीच, कोचीन शिपयार्ड के शेयर शुक्रवार को सुस्त नजर आए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 1576.95 रुपये पर बंद हुआ।
Cochin Shipyard Share Price: केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को INS विक्रमादित्य के शॉर्ट रिफिट और ड्राई डॉकिंग (एसआरडीडी) के लिए कोचीन शिपयार्ड के साथ बड़ी डील की है। रक्षा मंत्रालय ने पांच महीने की अवधि के लिए 1,207.5 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बीच, कोचीन शिपयार्ड के शेयर शुक्रवार को सुस्त नजर आए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 1576.95 रुपये पर बंद हुआ। अब सोमवार को शेयर में हलचल की उम्मीद की जा रही है।
3500 से अधिक लोगों को रोजगार
प्रोजेक्ट भारत के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने के लिए मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहाल (एमआरओ) हब के रूप में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के विकास की दिशा में एक अहम कदम है। इस प्रोजेक्ट में लगभग 50 एमएसएमई की भागीदारी की परिकल्पना की गई है और इससे 3500 से अधिक कर्मियों के लिए रोजगार सृजन होगा।
INS विक्रमादित्य एक भारतीय विमानवाहक पोत है जिसे नवंबर 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। रिफिट के पूरा होने के बाद, INS विक्रमादित्य अपग्रेडेड लड़ाकू क्षमता के साथ भारतीय नौसेना के सक्रिय बेड़े में शामिल हो जाएगा।
शेयर का हाल
कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने जुलाई 2024 में ₹2979 की रिकॉर्ड ऊंचाई को टच किया था। यह शेयर उन स्तरों से लगभग 50% टूट गया। हालांकि, बीते सप्ताह शेयर में रिकवरी देखी गई। अब सोमवार को भी कोचीन शिपयार्ड के शेयर पर नजर रहेगी। इस पर कवरेज करने वाले पांच विश्लेषकों में से तीन के पास अब काउंटर पर 'खरीदें' रेटिंग है, जबकि एक-एक के पास क्रमशः 'होल्ड' और 'सेल' की सिफारिश है।
सरकार ने बेची है हिस्सेदारी
हाल ही में कोचीन शिपयार्ड में सरकार ने पांच प्रतिशत शेयर की ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री की है। शेयर बिक्री से सरकारी खजाने को करीब 2,000 करोड़ रुपये मिले। तब कोचीन शिपयार्ड में सरकार की 72.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।