Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence company Apollo Micro Systems bagged 77 crore rupee order company Stock Jumped 620 Percent in 2 year

डिफेंस कंपनी को मिले 77 करोड़ रुपये के ऑर्डर, 2 साल में 600% से ज्यादा उछल गए शेयर

  • अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को कई ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 77 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 620 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 11:36 AM
share Share
पर्सनल लोन

एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर सोमवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 111.60 रुपये पर बंद हुए हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में यह तेजी कई ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। डिफेंस कंपनी को 77 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 161.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 53.50 रुपये है।

कंपनी को DRDO से मिला है ऑर्डर
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, 'कंपनी को इकनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड एंड एआरडीई-DRDO से ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर 4.70 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं।' हालांकि, कंपनी ने प्रोजेक्ट के डीटेल्स का खुलासा नहीं किया है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने इसी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी को GNC किट के लिए लोएस्ट बिडर (L1) घोषित किया गया है। कंपनी को मिला यह प्रोजेक्ट 72.26 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़े:अनिल अंबानी की कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, 2600% से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर

2 साल में कंपनी के शेयरों में 620% की तेजी
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों में पिछले 2 साल में 620 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2022 को 15.49 रुपये पर थे। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 16 सितंबर 2024 को 111.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 100 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को 55.85 रुपये पर थे, जो कि 16 सितंबर 2024 को 111 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। अगर पिछले 5 साल की बात करें तो अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में 1216 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सेक्टर्स की प्रमुख कंपनी है।

ये भी पढ़े:70% और चढ़ सकता है यह मल्टीबैगर डिफेंस शेयर, 6500% की आई है तूफानी तेजी.

कंपनी ने किया है शेयरों का बंटवारा
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने मई 2023 में अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें