सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, आज इतना सस्ता हो गया गोल्ड
- MCX Gold Silver Price Today: निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते आज सोने की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है। MCX गोल्ड के अप्रैल 4 कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत ₹88,440 प्रति 10 ग्राम पर 0.34% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर 0.60 पर्सेंट नीचे 98975 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
MCX Gold Silver Price Today: निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते आज यानी शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों के आर्थिक प्रभाव और भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने को अभी भी सपोर्ट मिल रहा है। सुबह 10 बजे के आसपास, MCX गोल्ड के अप्रैल 4 कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत ₹88,440 प्रति 10 ग्राम पर 0.34% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
इससे पहले के सेशन में यह कॉन्ट्रैक्ट ₹89,796 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था और ₹88,706 प्रति 10 ग्राम पर 0.12% के फायदे के साथ बंद हुआ था। आज चांदी भी नरम है। एमसीएक्स पर 0.60 पर्सेंट नीचे 98975 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहीं
इस हफ्ते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। इसकी वजह ग्लोबल अनिश्चितता, डॉलर इंडेक्स का स्थिर रहना और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की संभावना है।
अमेरिकी फेड ने 19 मार्च को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन संकेत दिया कि इस साल 25-25 बेसिस पॉइंट्स की दो दर कटौती हो सकती है। हालांकि, फेड ने यह भी कहा कि ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की गति धीमी हो सकती है।
रॉयटर्स के मुताबिक, फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने पॉलिसी मीटिंग के बाद कहा, "ट्रम्प की शुरुआती नीतियां, जिनमें भारी आयात शुल्क शामिल हैं, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को धीमी ग्रोथ और कम से कम अस्थायी तौर पर उच्च मुद्रास्फीति की ओर धकेल रही हैं।"
क्यों बढ़ती हैं सोने की कीमतें
आर्थिक अनिश्चितता के दौर में सोने की कीमतें आमतौर पर बढ़ती हैं, क्योंकि इसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसके अलावा, गाजा में तनाव के बढ़ने से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। रॉयटर्स के अनुसार, "इजरायल द्वारा बमबारी और ग्राउंड ऑपरेशन फिर से शुरू करने के बाद गुरुवार को गाजा में 91 फिलिस्तीनियों की मौत हुई।"
क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन के मुताबिक, वीकेंड सेशन और कुछ करेक्टिव डिप्स का इंतजार करने के लिए, गोल्ड और सिल्वर में लॉन्ग पोजीशन से मुनाफा वसूलना सही रणनीति होगी। उनके अनुसार, गोल्ड का सपोर्ट $3,028-3,012 और रेजिस्टेंस $3,058-3,080 प्रति ट्रॉय औंस पर है। सिल्वर का सपोर्ट 33.74-33.40 डॉलर और रेजिस्टेंस 34.30-34.66 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है।
MCX गोल्ड का सपोर्ट ₹88,360-88,080 और रेजिस्टेंस ₹89,000-89,280 पर है, जबकि सिल्वर का सपोर्ट ₹98,650-98,000 और रेजिस्टेंस ₹1,00,000-1,00,750 पर है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।