कर्ज फ्री हुई यह कंपनी, ₹163.75 करोड़ का किया सेटलमेंट, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर
Religare Enterprises: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के कल शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है।
Religare Enterprises: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के कल शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस पर बकाया ₹163.75 करोड़ का कर्ज चुका दिया है। फाइनेंस सर्विस कंपनी ने 19 सितंबर, 2024 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कंपनी अब कर्ज फ्री यूनिट बन गई है।"
क्या है डिटेल
इस साल की शुरुआत में रेलिगेयर ने बैंकों को ₹9,000 करोड़ का भुगतान किया था। प्रभावी ढंग से अपने सभी बकाया ऋण को समाप्त कर दिया और नए उधार अवसरों के लिए खुद को तैयार किया। बता दें कि कंपनी ने यह ऐलान ऐसे समय पर किया है जब वह रश्मी सलूजा की अगुवाई वाली रेलिगेयर बर्मन परिवार के साथ उच्च-दांव प्रतियोगिता में सक्रिय है। बर्मन परिवार के पास अब रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का 25.18% हिस्सा है, जो 25% की सीमा को पार कर गया है। कंपनी के शेयर आज 3.9% गिरकर ₹271.70 प्रति शेयर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 24% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 7% गिर गए हैं। महीनेभर में यह शेयर 13% तक चढ़ गए हैं। छह महीने में 28% और इस साल YTD में अब तक 24% तक चढ़ गए हैं।
कंपनी का कारोबार
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक भारतीय निवेश और वित्तीय सेवा होल्डिंग कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। आरईएल भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।