Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DA Hike announcement delay among employees pensioners Union urges FM Nirmala Sitharaman to act
केंद्रीय कर्मचारियों के DA का ऐलान कब होगा? निर्मला सीतारमण से की गई यह मांग

केंद्रीय कर्मचारियों के DA का ऐलान कब होगा? निर्मला सीतारमण से की गई यह मांग

संक्षेप: सामान्य तौर पर इसे सितंबर के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाता था और तीन महीने का बकाया अक्टूबर के पहले सप्ताह में भुगतान किया जाता था। पत्र में यह भी कहा गया कि कर्मचारियों और पेंशनरों में इस देरी को लेकर गंभीर असंतोष फैल गया है। 

Wed, 24 Sep 2025 03:42 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

DA Hike: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। 7वें वेतन आयोग के तहत DA हर साल दो बार संशोधित किया जाता है और इस साल की दूसरी किस्त की घोषणा अब लंबित है। इस संबंध में, कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइीज एंड वर्कर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

क्या है डिटेल

कन्फेडरेशन ने पत्र में कहा कि 01 जुलाई 2025 से लागू DA/DR की किश्त अभी तक घोषित नहीं की गई है। सामान्य तौर पर इसे सितंबर के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाता था और तीन महीने का बकाया अक्टूबर के पहले सप्ताह में भुगतान किया जाता था। पत्र में यह भी कहा गया कि कर्मचारियों और पेंशनरों में इस देरी को लेकर गंभीर असंतोष फैल गया है। सरकार DA और DR की घोषणा साल में दो बार करती है- (जनवरी से जून के लिए मार्च में और जुलाई से दिसंबर के लिए सितंबर/अक्टूबर में)।

कैसे होता है DA कैलकुलेशन

DA की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। सूत्र के अनुसार, DA (%) = [(पिछले 12 महीने का CPI-IW औसत – 261.42) ÷ 261.42] × 100

CPI-IW से महंगाई का पता चलता है और यह सुनिश्चित करता है कि कर्मचारियों और पेंशनरों की वास्तविक आय प्रभावित न हो। कन्फेडरेशन ने पत्र में यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) और अड हॉक बोनस की घोषणा भी समय पर की जाए। कर्मचारियों और पेंशनरों की मांग है कि सरकार DA/DR और बोनस के आदेश तुरंत जारी करे, ताकि त्योहार से पहले उन्हें राहत मिल सके। वहीं, 8वें वेतन आयोग की औपचारिक स्थापना का लंबा इंतजार अभी भी जारी है। जुलाई-दिसंबर 2025 की DA बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम संशोधन होगी, जो 31 दिसंबर 2025 को अपने कार्यकाल का समापन करेगा।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।