19 अगस्त से खुल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO, 40 साल पुरानी है कंपनी, ग्रे मार्केट में अभी से तूफान मचा रहा शेयर
- Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ में 21 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकेंगे।
Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ में 21 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। निवेशक न्यूनतम 16 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने अपनी पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिये 850 से 900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर सेलिंग शेयरधारक द्वारा 44,47,630 इक्विटी शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। ऑफर में पात्र कर्मचारियों के लिए दो करोड़ रुपए का रिजर्वेशन और प्रति शेयर 85 रुपये का एम्प्लॉई डिस्काउंट शामिल है।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि करीबन 40 साल पुरानी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत में लीडिंग टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में से एक है। इसके पास डिजाइन और इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज है। कंपनी के पास प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स (“पीईबी”) के इंस्टॉलेशन और इरेक्शन के लिए ऑन-साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कैपेबिलिटीज भी है। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छह महीनों के लिए, कंपनी ने परिचालन से ₹591.53 करोड़ का राजस्व और ₹34.57 करोड़ का कर पश्चात लाभ दर्ज किया। 30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी की ऑर्डर बुक की राशि ₹1,036.27 करोड़ थी। एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड इस इश्यू के प्रमुख मैनेजमेंट हैं। इक्विटी शेयरों के बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, प्रणाली उन्नयन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
₹14 पर जा सकता यह शेयर, अभी दांव लगाने पर होगा मुनाफा, क्या करती है कंपनी, जानिए
क्या चल रहा GMP
Investorgain.com के मुताबिक, इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में 375 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी कंपनी के शेयर अपर प्राइस 900 रुपये के हिसाब से 1275 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इसका मतलब है कि लिस्ट पर 45% प्रीमियम का मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग डेट 26 अगस्त है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।