शानदार नतीजे के बाद भी इस शेयर पर सहमे एक्सपर्ट, टारगेट प्राइस में की कटौती
- Cipla share price: दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,490 करोड़ रुपये थी।
Cipla share price: शानदार तिमाही नतीजे के बावजूद फार्मा कंपनी सिप्ला लिमिटेड के शेयर को लेकर एक्सपर्ट सहमे नजर आ रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर के टारगेट प्राइस को घटा दिया है। बता दें कि वर्तमान में इस कंपनी के शेयर 1560 रुपये पर हैं। बहरहाल, आइए जानते हैं सिप्ला के शेयर को लेकर किस एक्सपर्ट की क्या राय है।
क्या है टारगेट प्राइस
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों ने सिप्ला के शेयर के टारगेट प्राइस को कम कर दिया है। पहले शेयर के लिए 1,663 रुपये का टारगेट प्राइस था। यह प्राइस अब 1593 रुपये पर आ गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस फार्मास्युटिकल कंपनी को लैनरेओटाइड दवा में अस्थायी आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगर यह चुनौती वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही तक बनी रहती है तो कंपनी के लिए उनका वित्त वर्ष 2027 का अनुमान खतरे में पड़ सकता है।
नुवामा के विश्लेषकों ने पॉजिटिव नोट में लिखा कि सिप्ला के लिए अस्थमा की दवाओं सिम्बिकॉर्ट और क्वार के अलावा कुछ और पेप्टाइड्स के संभावित लॉन्च के साथ अगले दो वर्षों में अवसर भी हैं। नोमुरा ने भी 1568 रुपये के लक्ष्य के साथ सिप्ला शेयर पर 'न्यूट्रल' रेटिंग रखी।
हालांकि, इन्वेस्टेक ने 1800 रुपये के टारगेट के साथ कंपनी पर 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखी है। यूबीएस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि शेयर 1,960 रुपये तक जा सकता है। हालांकि, बैंक ऑफ अमेरिका ने 1400 रुपये के निचले लक्ष्य के साथ स्टॉक को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी।
सिप्ला के तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में फार्मा कंपनी सिप्ला का मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,115 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,490 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के एमडी ने क्या कहा
नतीजों पर सिप्ला के एमडी एवं सीईओ (ग्लोबल) उमंग वोहरा ने कहा- वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़ा है। वोहरा ने कहा कि कंपनी का उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उभरते बाजारों और यूरोप में बाजार केंद्रित रणनीति के दम पर कंपनी ने 18 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।