Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cipla promoters to sell stake in likely block deal worth 2000 crore rs detail is here
1.39 करोड़ शेयर बेचने के मूड में इस कंपनी के प्रमोटर्स, रॉकेट की तरह भागा भाव

1.39 करोड़ शेयर बेचने के मूड में इस कंपनी के प्रमोटर्स, रॉकेट की तरह भागा भाव

संक्षेप:
  • बीएसई इंडेक्स पर सिप्ला के शेयर 29 नवंबर को 1529.90 रुपये पर बंद हुए जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.48 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। 9 अक्टूबर 2024 को यह शेयर 1702 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

Fri, 29 Nov 2024 07:55 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी- सिप्ला लिमिटेड के प्रमोटरों को ब्लॉक डील के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये के करीब 1.39 करोड़ शेयर बेचने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिप्ला बोर्ड के उपाध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक एमके हामिद की बेटियां- समीना और रुमाना कंपनी में 1.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही हैं।

शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 1,442 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, जो मौजूदा बाजार मूल्य पर 6 प्रतिशत के डिस्काउंट को दिखाता है। ट्रांजैक्शन के लिए कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकर के रूप में काम कर सकती है। ब्लॉक डील को क्लीन-आउट ट्रेड के रूप में वर्णित किया गया है, जो दर्शाता है कि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी से पूरी तरह बाहर निकलने का इरादा रखते हैं।

मई में भी डील

इससे पहले मई में सिप्ला के प्रमोटरों ने एनएसई पर एक ब्लॉक डील में 2,751 करोड़ रुपये में 2.53 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। एनएसई ब्लॉक डील के आंकड़ों के मुताबिक एमके हामिद की पत्नी शिरीन हामिद और ओकासा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने तब 1,345 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.04 करोड़ शेयर बेचे थे।

शेयर का हाल

बीएसई इंडेक्स पर सिप्ला के शेयर 29 नवंबर को 1529.90 रुपये पर बंद हुए जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.48 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। 9 अक्टूबर 2024 को यह शेयर 1702 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले 12 महीनों के दौरान शेयर में 27.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें साल-दर-साल 22.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सिप्ला के नतीजे

सिप्ला का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,115 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। सिप्ला ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,490 करोड़ रुपये थी।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।