1.39 करोड़ शेयर बेचने के मूड में इस कंपनी के प्रमोटर्स, रॉकेट की तरह भागा भाव
- बीएसई इंडेक्स पर सिप्ला के शेयर 29 नवंबर को 1529.90 रुपये पर बंद हुए जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.48 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। 9 अक्टूबर 2024 को यह शेयर 1702 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी- सिप्ला लिमिटेड के प्रमोटरों को ब्लॉक डील के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये के करीब 1.39 करोड़ शेयर बेचने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिप्ला बोर्ड के उपाध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक एमके हामिद की बेटियां- समीना और रुमाना कंपनी में 1.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही हैं।
शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 1,442 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, जो मौजूदा बाजार मूल्य पर 6 प्रतिशत के डिस्काउंट को दिखाता है। ट्रांजैक्शन के लिए कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकर के रूप में काम कर सकती है। ब्लॉक डील को क्लीन-आउट ट्रेड के रूप में वर्णित किया गया है, जो दर्शाता है कि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी से पूरी तरह बाहर निकलने का इरादा रखते हैं।
मई में भी डील
इससे पहले मई में सिप्ला के प्रमोटरों ने एनएसई पर एक ब्लॉक डील में 2,751 करोड़ रुपये में 2.53 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। एनएसई ब्लॉक डील के आंकड़ों के मुताबिक एमके हामिद की पत्नी शिरीन हामिद और ओकासा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने तब 1,345 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.04 करोड़ शेयर बेचे थे।
शेयर का हाल
बीएसई इंडेक्स पर सिप्ला के शेयर 29 नवंबर को 1529.90 रुपये पर बंद हुए जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.48 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। 9 अक्टूबर 2024 को यह शेयर 1702 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले 12 महीनों के दौरान शेयर में 27.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें साल-दर-साल 22.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सिप्ला के नतीजे
सिप्ला का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,115 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। सिप्ला ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,490 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।