Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Change in the rate of gold and silver the price of 14 to 24 carat gold became this much cheaper

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में बदलाव, इतना सस्ता हो गया 14 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव

  • Gold Price Today: आज 24 कैरेट सोना ₹71909 पर खुला है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का रेट ₹71621 और 22 कैरेट सोने का भाव ₹65869 पर है। 18 कैरेट के रेट ₹53932 पर है। चांदी ₹83203 रुपये पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 07:03 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 12 Sep: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की रेट में बदलाव नजर आ रहा है। सोना गुरुवार 12 सितंबर को 85 रुपये सस्ता हुआ है तो चांदी के भाव 204 रुपये गिर गए हैं। आज 24 कैरेट सोना 71909 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बुधवार को यह 71994 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 83203 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 85 रुपये सस्ता होकर ₹71621 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड के लिए आपको 65869 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से चुकाने पड़ेंगे। आज इस गोल्ड में 78 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 64 रुपये की कमी है और यह ₹53932 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 50 रुपये कमजोर होकर 42067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

कौन जारी करता है सोने-चांदी के रेट

सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 74066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2157 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 73769 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2148 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 67845 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 1976 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1617 रुपये जीएसटी के जुड़ने के बाद 55549 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 85699 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें