CG Power and Industrial Solutions gave 10000 percent return now company announced dividend 10000% से अधिक का रिटर्न, अब डिविडेंड देने का कंपनी ने किया ऐलान, आज 4% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CG Power and Industrial Solutions gave 10000 percent return now company announced dividend

10000% से अधिक का रिटर्न, अब डिविडेंड देने का कंपनी ने किया ऐलान, आज 4% चढ़ा भाव

  • Dividend Stock: पिछले कुछ सालों के दौरान शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसमें सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) एक है। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 18 March 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
10000% से अधिक का रिटर्न, अब डिविडेंड देने का कंपनी ने किया ऐलान, आज 4% चढ़ा भाव

Dividend Stock: पिछले कुछ सालों के दौरान शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसमें सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) एक है। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। बता दें, आज सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:LG के IPO को मिली सेबी की मंजूरी, 15000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

कब है रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 1.30 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 65 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 22 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। लेकिन शनिवार का दिन होने की वजह से स्टॉक मार्केट में एक दिन पहले ही यह शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 16 अप्रैल या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:75000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, 14 दिन के बाद फिर खुशी से झूम उठे निवेशक

आज कंपनी के शेयरो में दिखी तेजी

सीजी पावर के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज बीएसई में 619 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 639 रुपये के लेवल तक पहुंच गए।

बीते एक साल में जब कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। तब भी इस स्टॉक ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया। एक साल में स्टॉक का भाव 35 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, इसी पीरियड में कंपनी के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। बता दें, 2 साल में यह स्टॉक 119 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयरों का शेयरों का भाव 10000 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।