Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ceo lost his job because he was in love with an employee the world s largest food company fired him
कर्मचारी के प्रेम में CEO ने गंवाई नौकरी, दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी ने किया बाहर

कर्मचारी के प्रेम में CEO ने गंवाई नौकरी, दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी ने किया बाहर

संक्षेप: दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले ने अपने सीईओ लॉरेंट फ्रेक्स को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने एक जांच के बाद पाया कि उनका अपनी एक सीधी अधीनस्थ कर्मचारी के साथ एक गोपनीय प्रेम संबंध था, जिसके बारे में उन्होंने कंपनी को नहीं बताया था।

Tue, 2 Sep 2025 05:58 AMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले ने अपने सीईओ लॉरेंट फ्रेक्स को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने एक जांच के बाद पाया कि उनका अपनी एक सीधी अधीनस्थ कर्मचारी के साथ एक गोपनीय प्रेम संबंध था, जिसके बारे में उन्होंने कंपनी को नहीं बताया था। यह कार्रवाई कंपनी के 'कोड ऑफ बिजनेस कंडक्ट' का उल्लंघन करने के कारण की गई है ।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कैसे शुरू हुई जांच?

रॉयटर्स के मुताबिक इस मामले की जानकारी सबसे पहले कंपनी की आंतरिक विंटलब्लोइंग (Whistleblowing) चैनल के माध्यम से सामने आई। शुरुआती आंतरिक जांच में कुछ भी साबित नहीं हो पाया, लेकिन शिकायतें बार-बार आने पर कंपनी ने बाहरी विशेषज्ञों की मदद से दोबारा जांच की। इस जांच में यह बात सामने आई कि फ्रेक्स ने शुरू में बोर्ड को इस रिश्ते के बारे में झूठ भी बोला था।

नए सीईओ बने फिलिप नवरातिल

लॉरेंट फ्रेक्स के जाने के बाद अब फिलिप नवरातिल (Philipp Navratil) को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया है। नवरातिल नेस्ले के अंदर से ही तैयार हुए एक अनुभवी लीडर हैं और वे पिछले 24 साल से कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वे नेस्प्रेसो डिवीजन के मुखिया थे ।

फ्रेक्स को मिलेगा कोई पैसा?

नहीं! कंपनी ने साफ कहा है कि लॉरेंट फ्रेक्स को नौकरी से हटाए जाने पर कोई भी एक्जिट पैकेज (Exit Package) या मुआवजा नहीं दिया जाएगा ।

लॉरेंट फ्रेक्स कौन थे?

लॉरेंट फ्रेक्स नेस्ले के साथ लगभग 40 साल से जुड़े हुए थे। उन्होंने सितंबर 2024 में कंपनी के सीईओ की कमान संभाली थी। उन्होंने कंपनी में यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे कई बड़े मार्केट्स में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। उन्हें एक नैचुरल लीडर माना जाता था और युवाओं के लिए 'नेस्ले नीड्स यूथ' जैसे अभियान भी शुरू किए थे।

कंपनी का भविष्य

नेस्ले के चेयरमैन पॉल बुल्के ने कहा कि यह फैसला कंपनी की 'वैल्यूज और गवर्नेंस' के लिए जरूरी था। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपनी मौजूदा बिजनेस स्ट्रैटेजी और टारगेट्स से भटकेगी नहीं।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।