300 यूनिट तक फ्री बिजली और ₹78000 तक सब्सिडी: इस योजना पर मोदी सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश
- PM-Surya Ghar scheme: मोदी सरकार ने इसी साल जनवरी में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' की शुरुआती की थी।
PM-Surya Ghar scheme: मोदी सरकार ने इसी साल जनवरी में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' की शुरुआती की थी। अब सरकार ने आज सोमवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ‘मॉडल सोलर गांव’ के क्रियान्वयन के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने बयान में कहा कि योजना के कंपोनेंट के रूप में पूरे भारत में हर जिले में मॉडल सौर गांव बनाने पर जोर दिया गया है। इसका मकसद सौर एनर्जी की स्वीकार्यता को बढ़ावा देना और ग्रामीण समुदायों को ऊर्जा जरूरतों में आत्मनिर्भर बनाना है।
800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए
मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए 800 करोड़ रुपये आवंटित किए गइ हैं। इसमें चुने गये प्रत्येक मॉडल सौर गांव को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। एमएनआरई ने मॉडल सौर गांव के क्रियान्वयन के लिए योजना दिशानिर्देश नौ अगस्त, 2024 को अधिसूचित किये थे। गांवों का चयन एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के जरिये होगा। इसमें जिला-स्तरीय समिति गांव का चयन करेगी। उसके छह महीने बाद स्थापित समग्र वितरित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के आधार पर गांवों का मूल्यांकन किया जाएगा। दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत विचार करने के लिए एक गांव का राजस्व गांव होना चाहिए। इसकी आबादी 5,000 (या विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए 2,000) से अधिक हो। इस योजना का कार्यान्वयन राज्य/केंद्रशासित प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी जिला स्तरीय समिति की निगरानी में करेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि चयनित गांव प्रभावी ढंग से सौर ऊर्जा समुदायों में परिवर्तित हो जाएं। ये देशभर के अन्य गांवों के लिए मॉडल के रूप में काम करेंगे।
₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर
5 हिस्सों में बंटेगा यह पावर शेयर, साथ ही का एक और बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट
क्या है योजना?
बता दें कि भारत सरकार ने इसी साल फरवरी में पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य छतों पर लगने वाले सोलर प्लांट की क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाना और आवासीय घरों को बिजली उत्पादन के लिए सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा इस योजना में सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा ₹30000 से लेकर ₹78000 तक की सब्सिडी भी देती है। इस योजना का लाभ देश के 1 करोड़ पात्र परिवारों को प्राप्त होने वाला है। इस योजना का परिव्यय 75,021 करोड़ रुपये है और इसे 2026-27 तक लागू किया जाना है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।