Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Central govt employees get good news after DA hike CGHS rate revision in 15 years

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, CGHS में किया गया अहम बदलाव, 13 अक्टूबर से लागू

संक्षेप: बता दें कि अब तक पुरानी दरों के कारण न सिर्फ कर्मचारियों को बल्कि अस्पतालों को भी भुगतान संबंधी दिक्कतों और असमानताओं का सामना करना पड़ रहा था। नई दरें लागू होने के बाद इलाज की लागत और भुगतान प्रक्रिया दोनों में सुधार आने की उम्मीद है।

Sun, 5 Oct 2025 12:07 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, CGHS में किया गया अहम बदलाव, 13 अक्टूबर से लागू

Central Govt Employee's: यह केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के बाद अब केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत बड़ा सुधार किया है। 3 अक्टूबर को सरकार ने लगभग 2,000 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए संशोधित पैकेज दरें घोषित की हैं। ये नई दरें 13 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी। यह संशोधन पिछले 15 वर्षों में सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है।

बता दें कि अब तक पुरानी दरों के कारण न सिर्फ कर्मचारियों को बल्कि अस्पतालों को भी भुगतान संबंधी दिक्कतों और असमानताओं का सामना करना पड़ रहा था। नई दरें लागू होने के बाद इलाज की लागत और भुगतान प्रक्रिया दोनों में सुधार आने की उम्मीद है। इससे न केवल सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि निजी अस्पतालों की भागीदारी भी बढ़ेगी, जिससे समग्र रूप से स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी।

इस बदलाव की आवश्यकता क्यों थी?

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की एक बड़ी शिकायत यह थी कि CGHS- मान्यता प्राप्त अस्पताल अक्सर कैशलेस (बिना पैसे दिए) इलाज उपलब्ध नहीं कराते थे। मरीजों को इलाज के लिए भारी रकम खुद से जमा करनी पड़ती थी और फिर उसका भुगतान रिफंड के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। अस्पतालों का तर्क था कि सरकार द्वारा तय की गई पैकेज दरें पुरानी और कम थीं। इसके अलावा, उन्हें समय पर भुगतान भी नहीं मिलता था। इस वजह से, अस्पताल अक्सर लाभार्थियों को कैशलेस सेवाएं देने से कतराते थे। अगस्त 2025 में, GENC (केंद्रीय सरकारी कर्मचारी संघों का राष्ट्रीय महासंघ) ने सरकार को इस मुद्दे पर एक स्मारक प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया कि कैशलेस सेवाओं की कमी से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता था। उन्हें आपातकालीन स्थिति में भी इलाज से वंचित होना पड़ता था।

नई सुधार योजना में क्या शामिल है?

सरकार ने अब लगभग 2,000 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए नई पैकेज दरें तय की हैं। ये दरें शहर की श्रेणी (Tier-I, Tier-II, Tier-III) और अस्पताल की गुणवत्ता (जैसे NABH मान्यता) पर आधारित हैं। Tier-II शहरों में पैकेज दरें बेस दर से 19% कम होंगी। Tier-III शहरों में पैकेज दरें बेस दर से 20% कम होंगी। NABH-मान्यता प्राप्त अस्पताल बेस दर पर सेवाएं प्रदान करेंगे। गैर-NABH अस्पताल को 15% कम दर मिलेगी। 200 से अधिक बेड वाले सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल को 15% अधिक दर मिलेगी।

कर्मचारियों को कैसे लाभ होगा?

कैशलेस इलाज आसान होगा- अब पैकेज दरें वास्तविक और उचित होने के कारण अस्पताल बिना झिझक CGHS कार्डधारकों को कैशलेस सेवाएं देंगे।

आउट-ऑफ-पॉकेट खर्च कम होगा- कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब बड़े अग्रिम भुगतान की आवश्यकता कम होगी।

रिफंड की परेशानी कम होगी – अब पैसे महीनों तक अटके नहीं रहेंगे।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।