Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Central govt employees get 3 percent DA Hike announced today before Dussehra Diwali
3% बढ़ा DA, दशहरा से पहले मोदी सरकार का ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

3% बढ़ा DA, दशहरा से पहले मोदी सरकार का ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

संक्षेप: यह दर मूल वेतन और पेंशन के 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी। बता दें कि जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा।

Wed, 1 Oct 2025 03:20 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। यह फैसला दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों से ठीक पहले आया है। इस बढ़ोतरी से लगभग 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इसके साथ ही, DA दर 55% से बढ़कर 58% हो गई है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी। यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। जुलाई, अगस्त और सितंबर के बकाया (arrears) अक्टूबर की सैलरी के साथ, दिवाली से पहले दिए जाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कितनी मिलेगी सैलरी

यह बढ़ोतरी सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को मिलेगी, जो 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत आते हैं। 3% बढ़ोतरी के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी- समझें

  • न्यूनतम बेसिक सैलरी ₹18,000 वाले कर्मचारी को हर महीने ₹540 अतिरिक्त मिलेंगे। उनकी कुल सैलरी अब ₹28,440 हो जाएगी।
  • न्यूनतम पेंशन ₹9,000 पाने वाले पेंशनर्स को हर महीने ₹270 अतिरिक्त मिलेंगे। उनकी कुल पेंशन अब ₹14,220 होगी (58% रेट पर)। वहीं, तीन महीने के एरियर्स (जुलाई–सितंबर) मिलाकर कर्मचारियों को ₹2,700 से ₹3,600 तक का बोनसनुमा लाभ मिलेगा।

DA और DR कैसे तय होते हैं?

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है। यह डेटा हर महीने श्रम ब्यूरो जारी करता है, जो श्रम मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। इसी डेटा के आधार पर DA की गणना की जाती है। अक्सर घोषणाएं बाद में होती हैं, लेकिन एरियर्स (DR) की भरपाई कर दी जाती है।

8वां वेतन आयोग पर अपडेट

बता दें कि जनवरी 2025 में सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा की थी। अभी आयोग के सदस्यों और Terms of Reference (ToR) पर आधिकारिक अधिसूचना जारी होना बाकी है। आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। तब DA (जो फिलहाल 55% है) को शून्य पर रीसेट कर बेसिक वेतन में मिला दिया जाएगा।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।