Ceigall india share rise 7 percent on new 981 crore rs project from NHAI detail is here ₹981 करोड़ का काम मिलते ही दौड़ पड़ा यह शेयर, 4 महीने पहले ही हुई थी लिस्टिंग, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ceigall india share rise 7 percent on new 981 crore rs project from NHAI detail is here

₹981 करोड़ का काम मिलते ही दौड़ पड़ा यह शेयर, 4 महीने पहले ही हुई थी लिस्टिंग

  • सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर 26 दिसंबर को सुबह के कारोबार में 7 प्रतिशत तक बढ़कर 366 रुपये पर पहुंच गए। इस शेयर ने 8 अगस्त 2024 को 425 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on
₹981 करोड़ का काम मिलते ही दौड़ पड़ा यह शेयर, 4 महीने पहले ही हुई थी लिस्टिंग

Ceigall India Limited share: शेयर बाजार की सुस्त रफ्तार के बीच सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को इंफ्रा कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली। करीब 4 महीने पहले सूचीबद्ध हुई कंपनी- सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर 26 दिसंबर को सुबह के कारोबार में 7 प्रतिशत तक बढ़कर 366 रुपये पर पहुंच गए। इस शेयर ने 8 अगस्त 2024 को 425 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।

शेयर में तेजी की वजह

सीगल इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की कि उसकी सहायक लुधियाना बठिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। करीब 981 करोड़ रुपये मूल्य की यह परियोजना 24 महीने के भीतर पूरी होने वाली है। इस परियोजना में NH-754AD के छह-लेन, पहुंच-नियंत्रित लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड राजमार्ग का निर्माण शामिल है। यह तल्लेवाल गांव के पास मोगा-बरनाला रोड (एनएच-703) के जंक्शन से बल्लोवाल गांव के पास दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे (एनई-5) तक फैला है। यह भारतमाला परियोजना चरण-I, पैकेज-2 के तहत लुधियाना-अजमेर आर्थिक गलियारे का हिस्सा है।

हाल ही में कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ रमणिक सहगल ने बताया था कि सीगल इंडिया ने 4,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हासिल की हैं और जल्द ही 15,000-20,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए बोली लगाने की योजना है।

2002 में वजूद में आई कंपनी

बता दें कि साल 2002 में वजूद में आई कंपनी सीगल इंडिया इंफ्रा के निर्माण में माहिर है। यह कंपनी एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, सुरंग, राजमार्ग, एक्सप्रेसवे और रनवे जैसी परियोजनाओं पर काम करती है। वर्तमान में कंपनी के पास 18 परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें 13 इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, और कंस्ट्रक्शन यानी ईपीसी शामिल हैं।

अगस्त में आया था आईपीओ

हाल ही में सीगल इंडिया का आईपीओ लॉन्च हुआ था। सीगल इंडिया ने 8 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस से 4 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध होकर शुरुआत की थी। कंपनी ने अपने आईपीओ आय का उपयोग कर्ज को काफी हद तक कम करने के लिए किया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।