Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CBI files chargesheets in anil ambani group yes bank fraud cases check detail
अनिल अंबानी की कंपनियों पर CBI की चार्जशीट, यस बैंक में फ्रॉड से जुड़ा है मामला

अनिल अंबानी की कंपनियों पर CBI की चार्जशीट, यस बैंक में फ्रॉड से जुड़ा है मामला

संक्षेप: सीबीआई ने अनिल अंबानी समूह की कंपनियों और यस बैंक के बीच धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े दो मामलों में आरोप पत्र दायर किया है। यह जानकारी सीबीआई के एक अधिकारी ने दी है। इस मामले में यस बैंक के प्रमोटर रहे राणा कपूर की फैमिली पर भी शिकंजा कसा है।

Thu, 18 Sep 2025 08:23 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अनिल अंबानी समूह की कंपनियों पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई ने अनिल अंबानी समूह की कंपनियों और यस बैंक के बीच धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े दो मामलों में आरोप पत्र यानी चार्जशीट दायर किया है। यह जानकारी सीबीआई के एक अधिकारी ने दी है। सीबीआई के अनुसार मामलों में अनिल अंबानी की कंपनियां- रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) शामिल हैं। दूसरी तरफ मामले में यस बैंक के साथ-साथ राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर और बेटियों राधा कपूर और रोशनी कपूर के स्वामित्व वाली कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के मुताबिक आरोपपत्र मुंबई की एक सक्षम अदालत में दायर किये गए हैं। अनिल अंबानी पर राणा कपूर के साथ मिलकर यस बैंक से पब्लिक फंड को वित्तीय रूप से संकटग्रस्त रिलायंस समूह कंपनियों में स्थानांतरित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है, जिससे बैंक को भारी नुकसान हुआ।

हाल ही में ईडी ने दर्ज किया है मामला

बीते दिनों एक अन्य जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अनिल अंबानी समूह कंपनियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का दायरा व्यापक करते हुए एक नया मामला दर्ज किया था। जांच एजेंसी ने रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड (आरकॉम) के खिलाफ यह मामला एसबीआई से जुड़े 2,929 करोड़ रुपये के कथित कर्ज धोखाधड़ी मामले में दर्ज किया था।

सीबीआई की शिकायत को बनाया गया आधार

इस नए मामले में ईडी ने हाल ही में एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है जो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 21 अगस्त को की गई शिकायत पर आधारित है। सीबीआई ने इस मामले में 23 अगस्त को मुंबई में रिलायंस कम्युनिकेशंस के परिसरों और अनिल अंबानी के आवास पर तलाशी अभियान चलाया था। इस नए ईडी मामले में वही आरोपी बनाए गए हैं जो सीबीआई की प्राथमिकी में शामिल थे। इनमें आरकॉम के निदेशक अनिल अंबानी शामिल हैं।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।