5 साल के बाद फिर से बोनस शेयर देगी कंपनी, इस बार मिलेगा 1 पर 1 शेयर फ्री, शेयरों का भाव बढ़ा
- Bonus Share: बोनस शेयर बांटने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कैप्टन टेक्नोकास्ट लिमिटेड (Captain Technocast Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से 5 साल के बाद फिर से बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया गया है।

Bonus Share: बोनस शेयर बांटने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कैप्टन टेक्नोकास्ट लिमिटेड (Captain Technocast Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से 5 साल के बाद फिर से बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया गया है। आज इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा है।
1 शेयर पर मिलेंगे एक शेयर फ्री
एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में आने वाले समय में बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट के ऐलान हो सकता है।
इससे पहले कंपनी ने 2019 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। कंपनी ने नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड दिया है।
Bonus Share: बोनस शेयर बांटने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कैप्टन टेक्नोकास्ट लिमिटेड (Captain Technocast Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से 5 साल के बाद फिर से बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया गया है। आज इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा है।
1 शेयर पर मिलेंगे एक शेयर फ्री
एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में आने वाले समय में बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट के ऐलान हो सकता है।
इससे पहले कंपनी ने 2019 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। कंपनी ने नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड दिया है।
|#+|
शेयर बाजार में कैसा है इस स्टॉक का प्रदर्शन
आज मंगलवार को Captain Technocast Ltd के शेयर 555 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन मार्केट क्लोजिंग के टाईम पर स्टॉक का भाव बीएसई में 5.36 प्रतिशत की उछाल के बाद 590 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। महज 6 महीने में ही इस स्टॉक का भाव 110.71 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स 9.22 प्रतिशत लुढ़क गया था।
एक साल Captain Technocast Ltd के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 250 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 606 रुपये और 52 वीक लो लेवल 163.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 684.99 करोड़ रुपये है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है।
दिसंबर के शेयरहोल्डिंग के अनुसार प्रमोटर के पास कुल 73.56 प्रतिशत हिस्सा था। जोकि 6 जनवरी 2025 को घटकर 64.69 प्रतिशत हो गया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)