आज इन 5 ब्रेकआउट शेयर पर लगाएं दांव, जानें किस भाव पर खरीदें, क्या टार्गेट रखें और कहां लगाएं स्टॉप लॉस?
- Stocks to Buy: सुमीत बगड़िया ने आज 5 ब्रेकआउट शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें एसएच केलकर एंड कंपनी, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, अरविंद स्मार्टस्पेस, वासवानी इंडस्ट्रीज और जीसी वेंचर्स शामिल हैं।
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को चुनिंदा हैवीवेट स्टॉक्स में मुनाफावसूली पर फ्लैट बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 85,163.23 और निफ्टी 26,011.55 के नए शिखर पर रहे। अंत में सेंसेक्स 15 अंकों की गिरावट के साथ 84,914.04 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी महज 1 अंक की तेजी के साथ 25,940.40 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में मुनाफावसूली हो सकती है।
जहां तक आज बाजार के खुलने की बात है तो निफ्टी 50 नकारात्मक नोट पर खुल सकता है, जैसा कि गिफ्ट निफ्टी ने संकेत दिया है, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंक नीचे 25,925 स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बाजार में कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका
चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया का मानना है कि जब तक इंडेक्स 25,800 से ऊपर है, तब तक बाजार में कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका है। उन्होंने बताया कि निफ्टी 50 ने 25,800 अंक पर तत्काल सपोर्ट लिया है और क्रमशः 26,300 और 26,500 के लेवल को छूने के लिए तैयार है।
सुमीत बगड़िया ने आज 5 ब्रेकआउट शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें एसएच केलकर एंड कंपनी, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, अरविंद स्मार्टस्पेस, वासवानी इंडस्ट्रीज और जीसी वेंचर्स शामिल हैं। आइए समझें किस भाव पर खरीदें, क्या टार्गेट रखें और कहां स्टॉप लॉस लगाएं?
आज खरीदने के लिए शेयर
एस एच केलकर एंड कंपनी
₹300.4 में खरीदें
टार्गेट प्राइस: ₹320
स्टॉप लॉस: ₹290
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया
₹7,878.25 में खरीदें
टार्गेट प्राइस: ₹8,333
स्टॉप लॉस: ₹7,600
अरविंद स्मार्टस्पेस
₹866 में खरीदें
टार्गेट प्राइस: ₹915
स्टॉप लॉस: ₹835
वासवानी इंडस्ट्रीज
₹55.68 में खरीदें
टार्गेट प्राइस: ₹59
स्टॉप लॉस: ₹54
जीईसीई वेंचर्स
₹449.05 में खरीदें
टार्गेट प्राइस: ₹477
स्टॉप लॉस: ₹433
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।