Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bullion market also declined gold became cheaper silver fell by Rs 1765 After the share market crashed

शेयर के बाद सर्राफा मार्केट में भी गिरावट, सोना हुआ सस्ता, चांदी 1765 रुपये टूटी

  • Gold Silver Price 5 Aug: आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 776 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 69699 रुपये पर आ गया है। जबकि, आज एक किलो चांदी की कीमत में 1765 रुपये की कमी हुई है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Mon, 5 Aug 2024 12:55 PM
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 5 Aug: शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बीच सोने-चांदी की कीमतें भी लुढ़क गई हैं। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 776 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 69699 रुपये पर आ गया है। जबकि, आज एक किलो चांदी की कीमत में 1765 रुपये की कमी हुई है। आज चांदी 81736 रुपये के रेट से खुली। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 690 रुपये टूटकर 69420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 635 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 63844 रुपये पर आ गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 520 रुपये टूटकर 52274 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 405 रुपये की गिरावट के साथ 40774 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

Business News Hindi Live August 5, 2024: हड़कंप के बीच इस एनर्जी शेयर ने रचा इतिहास, खरीदने की लूट, ₹71 पर आया भाव

तीन फीसद जीएसटी समेत सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी के साथ 71789 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 71502 रुपये और 22 कैरेट का 65759 पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड की जीएसटी समेत कीमत 53842 रुपये चुकाने होंगे। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 84188 रुपये पर पहुंच गई है।

बता दें अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 489.65 अंक फिसलकर 24,228.05 अंक रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें