Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़budget expectation option to convert entire pf fund into pension may be available
बजट उम्मीद: पूरे पीएफ फंड को पेंशन में बदलने का मिल सकता है विकल्प

बजट उम्मीद: पूरे पीएफ फंड को पेंशन में बदलने का मिल सकता है विकल्प

संक्षेप:
  • Budget Expectations: ईपीएफओ सदस्यों को राहत देने के लिए कई कदमों की हो सकती है घोषणा। इसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े कर्मचारियों को अपने पीएफ फंड को पेंशन में बदलने का विकल्प दिया जा सकता है।

Mon, 13 Jan 2025 05:41 AMDrigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीम
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार सेवानिवृत्त के बाद बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा के तहत व्यापक लाभ दिए जाने के विकल्पों पर विचार कर रही है। इसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े कर्मचारियों को अपने पीएफ फंड को पेंशन में बदलने का विकल्प दिया जा सकता है। इससे रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन मिल पाएगी। संभावना जताई जा रही है कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में भी सरकार सामाजिक सुरक्षा को लेकर ऐलान कर सकती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार के निर्देश पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय पहले से सामाजिक सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाने के विकल्पों पर काम कर रहा है। नए विकल्पों के तहत श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। ईपीएफओ से जुडे श्रमिक पीएफ फंड में जमा धनराशि को रिटायरमेंट के समय पेंशन के तौर पर बदलर सकेंगे।

इसका मतलब है कि सेवानिवृत्ति के समय किसी कर्मचारी को लगता है कि उसे बुढ़ापे में पेंशन अधिक चाहिए तो वह फंड में जमा धनराशि को पेंशन फंड में डाल सकता है। इससे पेंशन के तौर पर मिलने वाली धनराशि बढ़ जाएगी।

ये सुविधाएं भी मिल सकती हैं

1. रिटायरमेंट के बाद भी पीएफ फंड पर ब्याज मिलेगा

इसी तरह से अगर किसी कर्मचारी को रिटायरमेंट के समय लगता है कि उसके पास आय के अन्य विकल्प हैं और उसे 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने पर पेंशन नहीं चाहिए, बल्कि वह पेंशन को 60-65 या अन्य किसी उम्र से शुरू करना चाहता है तो यह विकल्प भी प्रदान किया जाएगा। ऐसे में पेंशन फंड में जमा धनराशि पर सालाना ब्याज जुड़ता रहेगा और जिस उम्र से शुरू करना चाहेगा, उससे उसी हिसाब से पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

2. पीएफ खाते में एकमुश्त धनराशि जमा कराने की व्यवस्था

मंत्रालय चाहता है कि ईपीएफओ सदस्यों को नियमित निर्धारित मासिक अंशदान के अतिरिक्त एकमुश्त धनराशि अपने खाते में डालने की अनुमति दी जाए। इस विकल्प पर बीते काफी समय से चर्चा चल रही है, लेकिन अब काफी स्तर पर सहमति बनती दिखाई दे रही है।

अगर, ऐसी सुविधा प्रदान कर दी जाती है तो उससे पीएफ खाते में ज्यादा अंशदान जमा हो सकेगा। इससे सामाजिक सुरक्षा के तहत कर्मचारियों को ज्यादा फंड अपने खाते में रखने और सेवानिवृत्त होने पर ज्यादा पेंशन मिल सकेगी।

3. अतिरिक्त अंशदान पर आयकर छूट पर विचार

मंत्रालय का मानना है कि काफी लोग होते हैं, जिनके पास बचत होती है लेकिन वो बैंकों में एफडी इसलिए नहीं कराते हैं कि वहां पर सालाना ब्याज सात प्रतिशत या उससे कम ही मिलता है। जबकि, पीएफ खाते में जमा धनराशि पर सवा आठ फीसदी से अधिक का ब्याज मिलता है।

ऐसे में अगर एकमुश्त जमा की सुविधा दी जाती है तो उससे लोग भविष्य की सुरक्षा के लिए ईपीएफ खाते में पैसा डालना शुरू करेंगे। सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में वित्त मंत्रालय से भी चर्चा की गई है कि वो ऐसे अंशदान पर आयकर छूट सीमा का भी लाभ दे, जिससे कि लोग अंशदान के तौर पर एकमुश्त पैसा डालने के प्रति प्रोत्साहित हो सकें।

4. आईटी सिस्टम का दायरा बढ़ाने पर विचार

मौजूदा समय में ईपीएफओ के सिस्टम को बैंकिंग की तरह बनाने पर काम चल रहा है। आईटी सिस्टम 3.0 के जून में पूरा होने की संभावना है, जिससे लोगों को बैंकिंग जैसी सुविधा मिलने लगेगी। इसके साथ ही, सरकार सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभों को बढ़ाने से जुड़े विकल्पों पर भी काम कर रही है, जिसका ऐलान बजट या फिर उसके बाद भी किया जा सकता है। इसको लेकर ईपीएफओ, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के बीच नियमित तौर पर चर्चा जारी है।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।