हाइलाइट्स- 23 Jul 2024, 11:40:13 AM IST
Budget 2024 Speech LIVE: नई इंटर्नशिप योजना का ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को होगा फायदा
- 23 Jul 2024, 10:12:32 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: बजट पेश करते ही रिकॉर्ड बना लेंगी निर्मला सीतारमण
- 23 Jul 2024, 09:59:12 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: बजट वाले दिन स्टॉक मार्केट ने दी राहत, सुबह की सधी शुरुआत
Budget Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर चुकी हैं। इस दौरान सरकार ने वेतन भोगियों, पेंशन भोगियों, किसान, महिलाओं, युवा, छात्रों समेत कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए। सरकार ने इनकम टैक्स के न्यू रिजीम में भी रेट में मामूली बदलाव किए हैं। खास बात है कि यह उनकी तरफ से पेश किया जाने वाला 7वां बजट था। इससे पहले चुनावी साल होने के चलते 1 फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में खास नीतिगत बदलाव नहीं देखे गए थे। साथ ही मध्यमवर्गीय के लिए खास घोषणाएं सरकार के अंतरिम बजट में शामिल नहीं थीं। हालांकि, अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पूर्ण बजट में सरकार टैक्स पेयर्स और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।
खास बात है कि बीती दो सरकारों से परे इस बार NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में जनता दल यूनाइटेड और तेलुगू देशम पार्टी की भी भागीदारी है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने में असफल रही थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री को दोनों बड़े दलों की मांगों को भी बजट सत्र के दौरान ध्यान में रखना होगा।
हालांकि, जानकारों का मानना है कि मंगलवार को पेश होने वाले बजट में भारत की आर्थिक नीति में बड़े बदलावों के आसार कम हैं।
23 Jul 2024, 11:44:38 AM IST
Budget 2024 Speech LIVE: सरकार शुरू करेगी पूर्वोदय योजना, इन राज्यों को लाभ
Budget 2024 Speech LIVE: केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए 'पूर्वोदय' योजना भी लाएगा। मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे का समर्थन करेगी।
23 Jul 2024, 11:40:13 AM IST
Budget 2024 Speech LIVE: नई इंटर्नशिप योजना का ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को होगा फायदा
Budget 2024 Speech LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इससे 1 करोड़ युवाओं को फायदा होने के आसार हैं। सरकार का कहना है कि 5 सालों में 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इस दौरान 5000 रुपये हर महीने मिलेंगे। खास बात है कि रोजगार के अवसर के लिए युवा इसके जरिए अनुभव हासिल कर सकेंगे।
23 Jul 2024, 11:32:41 AM IST
Budget 2024 Speech LIVE: बिहार के लिए सरकार का तोहफा, बनेंगे नए एयरपोर्ट्स
Budget 2024 Speech LIVE: केंद्र सरकार ने बजट 2024 में बिहार को बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में नए एयरपोर्ट, मेडिकल सुवाओं और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐलान किया है। साथ ही राज्य में हाईवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपये और आवंटित किए गए हैं।
23 Jul 2024, 11:30:41 AM IST
Budget 2024 Speech LIVE: PM आवास योजना में बनेंगे 3 करोड़ और घर
Budget 2024 Speech LIVE: मंगलवार को बजट पेश करने के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। ये योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए है।
23 Jul 2024, 11:21:59 AM IST
Budget 2024 Speech LIVE: 10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन देगी सरकार, इन छात्रों को लाभ
Budget 2024 Speech LIVE: किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे युवाओं के लिए सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये लोन देने का ऐलान किया है। यह सहायता विशेष रूप से उन छात्रों को दी जाएगी, जो किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसके लिए एक लाख छात्रों को हर साल ई वाउचर दिए जाएंगे।
23 Jul 2024, 11:18:58 AM IST
Budget 2024 Speech LIVE: निर्मला सीतारमण ने 5 योजनाओं का ऐलान किया
Budget 2024 Speech LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री पैकेज का ऐलान किया है। इनका मकसद रोजगार और प्रशिक्षण को मजबूत बनाना है। इसके लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। खास बात है कि इस साल शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के लिए 1.54 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
23 Jul 2024, 11:12:57 AM IST
Budget 2024 Speech LIVE: PMGKAY को 5 सालों के लिए बढ़ाया गया
Budget 2024 Speech LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की शुरुआत में महिलाओं और किसानों का खासतौर पर जिक्र किया है। साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना यानी PMGKAY को 5 सालों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है।
23 Jul 2024, 11:01:53 AM IST
Budget 2024 LIVE: ऐसा हो सकता है निर्मला सीतारमण का 7वां बजट
Budget 2024 LIVE: बजट में मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कामकाज की झलक देखने को मिलेगी, साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा भी पेश की जाएगी। सीतारमण ने 2019 में शुरू की गई परंपरा को जारी रखते हुए बजट भाषण को 'बही-खाता' शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट रखा। टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था। वह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को भी कागज रहित प्रारूप में पेश करेंगी। संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
23 Jul 2024, 10:50:22 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: कैबिनेट ने लगाई बजट पर मुहर, कुछ देर में पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
Budget 2024 LIVE Updates: बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक पूरी हो चुकी है। खबर है कि कैबिनेट ने बजट पर मुहर लगा दी है। सोमवार को ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक समीक्षा 2023-24 पेश की थी।
23 Jul 2024, 10:48:16 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: कर दाताओं को राहत देगी सरकार, बजट से क्या उम्मीदें
Budget 2024 LIVE Updates: टैक्स को लेकर आम जनता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से खासी उम्मीदें लगाए हुए हैं। कहा जा रहा है कि आम कर दाता टैक्स रिबेट्स, नए और पुराने टैक्स स्लैब में बदलाव, स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा और 80सी और 80डी की ऊंची लिमिट की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही NPS और PPF में भी कुछ बदलावों की उम्मीद की जा सकती है।
23 Jul 2024, 10:37:14 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे
Budget 2024 LIVE Updates: बजट 2024 पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट बजट को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी। इसके बाद 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने पूर्ण बजट पेश करेंगी। कैबिनेट मंत्रियों का भी संसद भवन पहुंचना जारी है।
23 Jul 2024, 10:31:29 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: सिंधिया बोले- इस बजट से हम लक्ष्य तेजी से पूरा कर पाएंगे
Budget 2024 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, 'बजट देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए एक संकलित सफर होगा। विकसित भारत का जो संकल्प है इस बजट के आधार पर उस लक्ष्य की पूर्ति की तरफ हम तेजी से बढ़ेंगे, ये हमारी आशा है।'
23 Jul 2024, 10:30:16 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: संसद में सदस्यों का पहुंचना जारी, बजट की प्रतियां भी पहुंचीं
Budget 2024 LIVE Updates: बजट से पहले संसद भवन में गतिविधियां तेज हो गई हैं। खबर है कि बजट 2024 की प्रतियां भी संसद भवन पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संसद भवन पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'आज बजट पेश होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की जो आर्थिक प्रगति हुई है, वो प्रगति और भी आगे बढ़ेगी...'
23 Jul 2024, 10:18:38 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: किसने पेश किया था भारत का पहला बजट?
Budget 2024 LIVE Updates: फरवरी में अंतरिम बजट के बाद अब देश को पूर्ण बजट का इंतजार है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार 7वीं बार बजट पेश करने जा रही हैं। खास बात है कि आजाद भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शानमुगम शेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था। तब बजट 197.1 करोड़ रुपये का था।
23 Jul 2024, 10:12:32 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: बजट पेश करते ही रिकॉर्ड बना लेंगी निर्मला सीतारमण
Budget 2024 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार 7वीं बार बजट पेश करने जा रही हैं। इसके साथ ही वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगी। अपने कार्यकाल में देसाई ने 6 बार देश के सामने बजट पेश किया। वह जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय देस के वित्त मंत्री रहे थे। 1977 में वह भारत के प्रधानमंत्री भी बने।
23 Jul 2024, 10:05:36 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Budget 2024 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को 7वां बजट पेश करने वाली हैं। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें बजट सौंप दिया है। मोदी सरकार 3.0 का यह पहला बजट होगा। इससे पहले फरवरी में सरकार ने चुनावी साल होने के चलते अंतरिम बजट पेश किया था।
23 Jul 2024, 09:59:12 AM IST
Budget 2024 LIVE Updates: बजट वाले दिन स्टॉक मार्केट ने दी राहत, सुबह की सधी शुरुआत
Budget 2024 LIVE Updat: बजट 2024 पेश होने में बस कुछ ही देर बाकी है। इससे पहले बाजार अपनी रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 7वें बजट से पहले BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान पर खुले। एक और जहां BSE सेंसेक्स 200 पॉइंट ऊपर खुला। वहीं, निफ्टी50 भी 24,550 के ऊपर रहा।
23 Jul 2024, 09:27:04 AM IST
Budget 2024 LIVE: निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं, 11 बजे पेश होगा बजट
Budget 2024 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। वह बजट टैबलेट के साथ मंत्रालय के बाहर नजर आईं। मंगलवार को 11 बजे मोदी सरकार 3.0 अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस दौरान रोजगार और टैक्स को लेकर बड़े ऐलान हो सकते हैं।
23 Jul 2024, 09:23:52 AM IST
Budget 2024 LIVE: आज पहली बड़ी घोषणा कर सकती है मोदी सरकार
Budget 2024 LIVE: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस दौरान मोदी सरकार 3.0 पहली बड़ी नीति का ऐलान कर सकती है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ये रोजगार से जुड़ी हो सकती है। साथ ही एनालिस्ट कंज्यूमर गुड्स, रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल से बड़ी उम्मीदें लगाकर बैठें हैं।
23 Jul 2024, 08:13:57 AM IST
Budget 2024 Live: रेलवे को भी बड़ा तोहफा दे सकती है सरकार, सेफ्टी पर फोकस के आसार
Budget 2024 Live: भारतीय रेलवे के लिए सरकार ने बजट 2023-24 में 2.40 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया था। जबकि, 2024-25 के अंतरिम बजट में यह आंकड़ा 2.52 लाख करोड़ पर पहुंच गया था। खास बात है कि 22 की तुलना में इसमें बड़ा इजाफा हुआ है। अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बजट में सेफ्टी, नए कोच, नई ट्रेनें और नए कॉरिडोर को लेकर फंड दिए जा सकते हैं।