LIVE UPDATES
रिफ्रेशBudget 2023 LIVE: शिक्षा से आवास तक इन योजनाओं पर धनवर्षा, NE को मिली करोड़ों की सौगात
BUDGET 2023 Income Tax Slab: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पांचवी बार देश का बजट पेश करने जा रही हैं। सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। 2023-24 के दौरान भारत की जीडीपी विकास दर 6.0 से 6.8 रहेगी।

BUDGET 2023 Income Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई करने वालों को बड़ी राहत दी है। इन लोगों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब की संख्या भी घटाकर 5 कर दी गई है। बजट में वित्त मंत्री ने महिला बचत सम्मान योजना लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। उनका कहना है कि इससे महिलाएं बचत के लिए प्रोत्साहित होंगी। इसके तहत 7.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।
किसानों के लिए भी वित्त मंत्री ने श्री अन्न योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके तहत मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि दुनिया में मंदी के माहौल में भी भारत की आर्थिक ग्रोथ 7 फीसदी तक रहने का अनुमान है। यह भारत के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि देश की इकॉनमी का आकार बढ़ा है और हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। बीते कुछ सालों में हमने इकॉनमी को मजबूत करने के लिए जो नींव रखी थी, अब उस पर मजबूत इमारत खड़ा करने का मौका है।
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए श्री अन्न योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत बाजरा, ज्वार, रागी जैसे मिलेट्स के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा मिलेट्स संस्थान की भी हैदराबाद में स्थापना की जाएगी। बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हर वर्ष 10 हजार करोड़ रुपये की रकम जारी की जाएगी।
आइए जानते हैं, बजट के सभी जरूरी अपडेट...
निर्मला जी का निर्मम बजट: CM भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है। इस बजट को चुनाव को देखते हुए बनाया गया है। इसमें किसी को कोई सहुलियत नहीं दी गई है। पहले एयरपोर्ट के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए गए और फिर उसे निलाम कर दिया गया। क्या उसी तर्ज पर रेलवे के लिए भी पैसा दिया जाएगा और उसे भी निजी हाथों में बेच दिया जाएगा।'
बजट भाषण में बेरोजगारी-गरीबी का जिक्र नहीं: चिदंबरम
कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने कहा, 'वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहीं भी बेरोजगारी, गरीबी, असमानता या समानता जैसे शब्दों का जिक्र नहीं किया। बजट से पता चलता है कि सरकार लोगों की आजीविका, उनकी चिंताओं, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती असमानता के बारे में परवाह नहीं करती है। इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं, करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं।'
भारत को महाशक्ति बनाने में मील का पत्थर: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये बजट नए भारत की समृद्धि का नया संकल्प है। वर्तमान केंद्रीय बजट समाज के हर वर्ग की आशाओं और भारत जैसी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की समग्र उत्थान की अपेक्षाओं की पूर्ति करने वाला है। बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।'
विकास कराने वाला बजट: हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'ये विकास कराने वाला बजट है। पिछले 2 सालों में हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज हमें प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का धन्यवाद करना चाहिए। आज हम कोरोना से पहले वाली आर्थिक गतिविधि पर आ गए हैं। इसमें सरकारी नीतियों और बजट ने सहयोग किया है।'
बजट से पंजाब गायब: भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, 'पहले गणतंत्र दिवस से पंजाब गायब था अब देश के बजट से पंजाब गायब है। पंजाब बॉर्डर स्टेट है जिसके तहत BSF को अपग्रेड करने और राज्य के बाकी कार्य के लिए 1,000 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन उसका कोई जिक्र नहीं किया गया। नई फसल पर कोई MSP नहीं दी गई। पराली जलाने की समस्या पर 1500 रुपए प्रति एकड़ केंद्र से मांगे गए थे।'
कृषि ऋण के लिए 20 लाख रुपए होंगे उपलब्ध: सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'कृषि ऋण के लिए 20 लाख रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत एक उप-योजना यह सुनिश्चित करती है कि तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग इससे लाभान्वित होने जा रहे हैं। परियोजनाएं चल रही हैं और धन का उपयोग हो रहा है, जो बजट विवरण से आ रहा है। व्यक्ति के बिना परियोजनाएं कैसे पूरी हो सकती हैं। मानव हस्तक्षेप के बिना 1 प्रतिशत परियोजना भी पूरा नहीं किया जा सकता है। जाहिर तौर पर जमीन पर नौकरियां मिल रही हैं।'
हेल्थ सेक्टर में रिसर्च के लिए खुलेगी सरकारी लैब: मनसुख मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, 'स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणा हुई। स्वास्थ्य क्षेत्र में रिसर्च करने वालों के लिए सरकारी लैब खोली जाएगी। देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब सिकलसेल एनीमिया से मुक्त हो। हमारे जनजातीय जनसंख्या में सिकलसेल एनीमिया एक बहुत बड़ी बीमारी है। इस बजट में घोषणा की गई है कि सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा और 2047 तक इसे खत्म किया जाएगा।'
शहरी विकास पर खर्च होंगे 10 हजार करोड़
बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फंड का ऐलान किया है। टायर 2 और टियर 3 के शहरों के विकास में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों को भी वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए इन्सेंटिव दिए जाएंगे।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, RIDF की ही तर्ज पर अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फंड (UIDF) बनाया जाएगा। इसका मैनेजमेंट नेशनल हाउसिंग बैंक देखेगा। इसका इस्तेमाल उन सरकारी एजेंसियों के लिए किया जाएगा जो कि टियर-2 और टियर-3 के शहरों का विकास करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्यों को यूआईडीएफ का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सरकार शहरों को इन्सेंटिव देगी जिससे कि वे अपनी अर्थव्यवस्था सुधार सकें और म्यूनिसिपल बॉन्ड के लिए तैयार हो सकें।
पीएम मोदी ने किया नारीशक्ति का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि आज उमंग की आवाज आ रही है। गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उनकी ताकत को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के सेल्फ हेल्प गुर्प ने भी भारत में बड़ी जगल ही है। महिलाओं के लिए एक विशेष बजट योजना भी शुरू की जा रही है।
मध्यम वर्ग को मिली बड़ी राहतः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यम वर्ग जीवन के हर क्षेत्र में मुख्य धारा बना है। इस बजट में मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा राहत देने की कोशिश की गई है। इसस उनका जीवन स्तर सुधरेगा। सरकार ने मध्यम वर्ग के हित में कई फैसले लिए हैं। टैक्स कम किया गया है और उसकी प्रक्रिया भी आसान कर दी गई हैः पीएम मोदी
ग्रीन ग्रोथ, ग्रीन इकॉनमी, ग्रीन एनर्जी वाला बजटः पीएम मोदी
आज दुनिया में यदि मिलेट्स का प्रचलन बढ़ रहा है तो इसका फायदा किसानों को मिलना ही चाहिए। इसलिए इन सुपरफूड्स को श्री अन्न की पहचान दी गई है। इनकी पैदावार के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। इससे छोटे किसानों को भी आर्थिक संबल मिलेगा और देशवासियों को स्वस्थ जीवन मिलेगा। यह बजट ग्रीन ग्रोथ, ग्रीन इकॉनमी, ग्रीन एनर्जी और ग्रीन इन्फ्रा वाला है। इससे ग्रीन जॉब्स में भी इजाफा होगाः पीएम मोदी
गरीबों को वरीयता देने वाला बजटः पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आम बजट 2023 की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया यह बजट गरीबों को वरीयता देने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का ऐलान किया है। इससे देश के शिल्पकारों, श्रमिकों और कुशल कारीगरों को सम्मान मिल सकेगा। इसके अलावा महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए किए गए ऐलानों की भी पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब हमें डिजिटल सेक्टर की सफलता को कृषि क्षेत्र में भी दोहराना है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर मना रही है। भारत में तो इसके कई प्रकार हैं।
Budget 2023 Updates: किसी ने बताया चुनावी, किसी ने जता दी गुंजाइश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट बुधवार को पेश हो चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवी बार देश के सामने बजट रखा। इसे लेकर विपक्षी दलों की तरफ से भी प्रतिक्रिया मिली जुली रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा, 'बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।'
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है।' राष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा का कहना है, 'मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है।'
Budget 2023 LIVE: बजट पर क्या बोला विपक्ष, कहीं तारीफ तो कहीं आरोप
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह 'न किसान न जवान न नौजवान, इस बजट में किसी के लिए नहीं है कोई प्रावधान। अमृतकाल में अमृत के लिए तरस रहा इंसान। पूंजीपतियों के लिए लूट हुई आसान।' जबकि, कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने आयकर व्यवस्था में बदलाव की बात को सराहा है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी बजट पर सवाल उठाए हैं।
Budget 2023 Updates: बजट में योजनाओं पर करोड़ों का इजाफा, जानें किसे मिला कितना
बजट 2023 में सरकार ने स्वास्थ्य से लेकर आवास तक कई योजनाओं में बड़े स्तर पर खर्च की तैयारी की है। आंकड़े बताते हैं कि फार्मास्यूटिकल उद्योग के विकास में सरकार 1250 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जल जीवन मिशन के मामले में यह आंकड़ा 70 हजार करोड़ रुपये है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण (FAME) में 5172 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना में 79,590 करोड़ रुपये, एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल में 5943 करोड़ रुपये, पूर्वोत्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 2491 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Budget 2023 Updates: बजट 2023 में क्या है नया, बुजुर्गों से महिलाओं तक को फायदा
नेशनल फाइनेंशियल इन्फर्मेशन रजिस्ट्री के जरिए उधार व्यवस्था को बेहतर करने और आर्थिक स्थिरता के लिए रजिस्ट्री को स्थापित किया जाएगा। वहीं, सेंट्रल डेटा प्रोसेसिंग सेंटर की मदद से सरकार कंपनीज एक्ट के तहत प्रशासनिक कार्य में तेजी लाने के लिए इसे स्थापित करेगी।
महिला सम्मान बचत पत्र में महिलाओं को वन टाइम स्मॉल सेविंग स्कीम का फायदा मिलेगा है। इसके तहत दो साल के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं, जहां 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा आंशिक रूप से राशि निकाली भी जा सकेगी।
Budget 2023 Updates: बजट में किस मंत्रालय को मिला कितना हिस्सा
रक्षा मंत्रालय- 5.94 लाख करोड़ रुपये
सड़क परिवहन और राजमार्ग- 2.70 लाख करोड़ रुपये
रेल- 2.41 लाख करोड़ रुपये
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण- 2.06 लाख करोड़ रुपये
गृहमंत्रालय- 1.96 लाख करोड़ रुपये
रसायन और उर्वरक मंत्रालय- 1.78 लाख करोड़ रुपए
ग्रामीण विकास मंत्रालय- 1.60 लाख करोड़ रुपये
कृषि और किसान कल्याण- 1.25 लाख करोड़ रुपये
संचार- 1.23 लाख करोड़ रुपये
Defence Budget 2023: रक्षा मंत्रालय को मिलेंगे 5.94 लाख करोड़ रुपये
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में रक्षा बजट में इजाफा किया है। सरकार ने रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इससे पहले यह आंकड़ा 5.25 लाख करोड़ रुपये था। कहा जा रहा था कि तीनों सेनाओं की तरफ से भी फंड में इजाफे की मांग की जा रही थी। इसके अलावा सरकार बड़े स्तर पर सैन्य उपकरण खरीदने की तैयारी कर रहा है।
Budget Income Tax Slab: नए बजट में इतने करोड़ वेतनभोगियों को फायदा होने की संभावना
आंकड़े बताते हैं कि नवंबर 2022 तक भारत में वेतनभोगी कर्मचारियों की संख्या करीब 8.6 करोड़ के करीब थी। ऐसे केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से किए गए टैक्स स्लैब में बदलाव से करोड़ों वेतनभोगियों को फायदा मिल सकता है। शहरों में रहने वाले वेतनभोगियों की भारत में औसतन सैलरी 3 लाख रुपये सालाना है।
BUDGET 2023 Income Tax Slab: अब 5 ही होंगे टैक्स स्लैब, इन लोगों को मिलेगा ज्यादा फायदा
नई टैक्स व्यवस्था में कुल 7 लाख रुपये तक की कमाई वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब की संख्या अब 7 से घटाकर 5 ही कर दी गई है। पहला स्लैब 3 से 6 लाख तक का होगा, जिसमें 5 फीसदी टैक्स देना होगा। इसके अलावा दूसरा स्लैब 6 से 9 फीसदी का होगा, जिसमें 10 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं तीसरा स्लैब 9 से 12 लाख का होगा, जिस पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। 12 से 15 लाख तक की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स लागू होगा। वहीं इससे अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लागू होगा।
BUDGET 2023 Income Tax Slab: कैसे मिलेगा टैक्स में छूट का फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत देते हुए कुल 7 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स न लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा यदि किसी की कमाई 9 लाख रुपये तक है तो उसे महज 45 हजार रुपये ही चुकाने होंगे।
Budget 2023 LIVE Updates: 7 लाख रुपये तक की कमाई पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्सनल टैक्स को लेकर 5 बड़े ऐलान किए। उन्होंने टैक्स छूट को 7 लाख रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया है। यह छूट नई और पुरानी दोनों टैक्स व्यवस्था पर लागू होगी। उन्होंने कहा कि 9 लाख रुपये तक की कमाई पर 45 हजार रुपये का ही टैक्स लगेगा।
Budget 2023 LIVE Updates: 7 लाख रुपये तक की कमाई पर नहीं लगेगा कोई टैक्स, कैसे मिलेगा फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में राहत का बड़ा ऐलान किया है। अब 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब्स की संख्या में भी कमी की गई है। अब व्यक्ति आयकर के लिए कुल 5 स्लैब ही होंगे। कुल 9 लाख रुपये तक की कमाई पर 45 हजार रुपये का टैक्स देना होगा।
Budget 2023 LIVE Updates: पहली बार महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत, जानें कितना जमा कर सकेंगी महिलाएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान बजट में किया है। इस स्कीम के तहत महिलाएं दो साल दो लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी। इस जमा पर टैक्स में छूट मिलेगी और 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। महिलाओं के लिए यह अपनी तरह की पहली स्कीम है।
Budget 2023 LIVE Updates: महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान, बुजुर्गों को भी दी बड़ी राहत
वित्त मंत्री ने महिला बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख तक की लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख करने का ऐलान किया गया है।
Budget 2023 LIVE Updates: वाहनों की स्क्रैपिंग पर मिलेगी छूट, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा
वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए ज्यादा फंड का आवंटन किया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को पुरानी गाड़ी पर स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत फायदे भी दिए जाएंगे।
Budget 2023 LIVE Updates: डिजिलॉकर को देंगे बढ़ावा, पहचान पत्र माना जाएगा PAN कार्ड
वित्त मंत्री ने बजट में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि डिजिलॉकर के इस्तेमाल में इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा पैन कार्ड को पहचान पत्र की मान्यता भी दी जाएगी।
Budget 2023 LIVE: रेलवे के लिए जारी हुआ 2.4 लाख करोड़ का बजट
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया जाएगा। रेलवे में 100 नई अहम योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
Budget 2023 LIVE Updates: पीएम आवास योजना के लिए बजट में इजाफा, 79 हजार करोड़ होंगे जारी
पीएम आवास योजना के लिए बजट में 66 पर्सेंट का इजाफा किया गया है। कुल 79 हजार करोड़ रुपये का फंड इस स्कीम के लिए जारी किया जाएगा।
Budget 2023 LIVE Updates: पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की होगी शुरुआत, किसे मिलेगा फायदा
कारीगरों एवं शिल्पकारों को मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज शुरू किया जाएगा। इससे उत्पादों की गुणवत्ता में इजाफा होगा और लघु उद्योगों में रोजगारों में इजाफा होगा।
Budget 2023 LIVE Updates: वित्त मंत्री का ऐलान- राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की होगी स्थापना
राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा राज्यों के स्तर पर भी अलग से लाइब्रेरी स्थापित करने पर जोर रहेगा।
Budget 2023 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ग्रीन ग्रोथ का नारा
वित्त मंत्री ने कहा कि बागवानी परियोजनाओं के लिए 2200 करोड़ की रकम जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के साथ ही विकास करेंगे। उन्होंने इस ग्रीन ग्रोथ का नाम दिया है।
Budget 2023 LIVE Updates: मिलेट्स की पैदावार बढ़ाने के होंगे प्रयास, श्री अन्न का दिया नाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न जैसे नए नाम से भी संबोधित किया है।
Budget 2023 LIVE Updates: गरीबों को राशन, किसानों को मदद; निर्मला ने थपथपाई मोदी सरकार की पीठ
वित्त मंत्री ने कहा कि हमने कोरोना काल में यह तय किया कि कोई भी भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में 47.8 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं। इसके अलावा 14 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मदद दी गई है। कोरोना काल में 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को 28 महीने से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ते हुए 1.97 लाख रुपये हो गई है।
Budget 2023 LIVE Updates: भारत की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा, हम 5वें नंबर पर आए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की इकॉनमी का आकार बढ़ा है। भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था के पायदान से आगे बढ़ते हुए 5वें नंबर पर आ गया है।
Budget 2023 LIVE Updates: भारत की ग्रोथ 7 पर्सेंट रहने का अनुमान, स्लोडाउन में यह बड़ी उपलब्धि
आम बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक ग्रोथ 7 फीसदी तक रहने का अनुमान है। दुनिया में स्लोडाउन की स्थिति होने के बाद भी इतनी ग्रोथ बताती है कि हम सही ट्रैक पर हैं।
Budget 2023 LIVE Updates: पूरी दुनिया की हम पर है नजर, यह अमृतकाल का पहला बजट
यह अमृतकाल का पहला बजट है। पूरी दुनिया की नजर भारत की अर्थव्यवस्था पर है। हमें विश्वास है कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी जहां भी होंगे, खुश होंगे।
Budget 2023 LIVE Updates: यह गरीबों और मिडल क्लास के हित वाला बजट होगा- संसदीय कार्य मंत्री
आम बजट से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि यह बजट गरीबों और मिडल क्लास लोगों के लिए होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया अब भारत के मॉडल को स्वीकार कर रही है। भारत आगे बढ़ रहा है और आर्थिक ग्रोथ को दुनिया स्वीकार कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को असंतोष नहीं दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष को देश के विकास के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए।
Budget 2023 LIVE Updates: क्या मध्यम वर्ग का बजट में ख्याल रखेंगी 'मिडल क्लास' वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिनों पहले कहा था कि मैं भी मिडल क्लास से आती हूं और मैं इस वर्ग पर दबाव को समझती हूं। सवाल यही है कि क्या बजट में वह इस वर्ग की चिंताओं को समझेंगी। खासतौर पर टैक्स में छूट की उम्मीद मिडल क्लास की ओर से जा रही है, जो लंबे समय से इसकी मांग करता रहा है।
Budget 2023 LIVE Updates: डिजिटल बजट पेश करेंगी निर्मला, सिर्फ सांसदों और मंत्रियों को मिलेगी हार्ड कॉपी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करेंगी। पत्रकारों एवं अन्य लोगों को इस बार बजट की हार्ड कॉपी नहीं मिलेगी। हालांकि मंत्रियों एवं सांसदों के पढ़ने के लिए हार्ड कॉपी भी प्रिंट कराई गई हैं।
Budget 2023 LIVE Updates: कैबिनेट से बजट को मिली मंजूरी, 11 बजे पेश करेंगी निर्मला
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में निर्मला सीतारमण के बजट को मंजूरी दे दी गई है। वित्त मंत्री 11 बजे से लोकसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगी।
Budget 2023 LIVE Updates: रेलवे और रोड इन्फ्रा के लिए बढ़ेगा बजट, इन स्कीमों का भी ज्यादा होगा फंड
जानकारों का मानना है कि मोदी सरकार इस बार के बजट में रोड और रेल नेटवर्क जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ा बजट जारी कर सकती है। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि और मनरेगा जैसी कल्याणकारी स्कीमों के लिए भी आवंटन में इजाफा किया जा सकता है।
Budget 2023 LIVE Updates: बजट से ठीक पहले रुपये में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले मजबूत
आम बजट से ठीक पहले आज रुपये में 12 पैसे की तेजी दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया फिलहाल 81.76 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Budget 2023 Live Updates: संसद पहुंचीं निर्मला, कैबिनेट मीटिंग शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं, जहां पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है। इस बैठक के बाद ही बजट पेश किया जाएगा।
Budget 2023 live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलीं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतरामण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली बैठक में शामिल होंगी। खास बात है कि यह मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट है और यह 5वां मौका है जब सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सरकार करदाताओं, मध्यवर्गीय, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बड़ी घोषणाएं कर सकती है।
Budget 2023 LIVE: बजट से पहले 10:15 बजे होगी कैबिनेट की मीटिंग
आम बजट से पहले 10:15 बजे नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग होगी। इस मीटिंग में प्रस्तावित बजट पेश करने को मंजूरी दी जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी।
Budget 2023 live: अर्थव्यवस्था के मामले में 5वें स्थान पर भारत- वित्त राज्य मंत्री
वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने देश ने कोविड से अच्छी रिकवरी की है। आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है। 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के लिहाज से 10वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर है।
Budget 2023 live: 11 बजे बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman all set to present the #UnionBudget2023 at 11am today.
— ANI (@ANI) February 1, 2023
This is the BJP government's last full Budget before the 2024 general elections. pic.twitter.com/8CFywfihvq
Budget 2023 live: बजट और बाजार: पिछले 6 बजट डे पर कैसा रहा शेयर बाजार का मूड
मोदी सरकार 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट (2023 ka Budget) पर बाजार कैसा रिएक्ट करेगा, यह आने वाले कुछ घंटों में पता चल जाएगा, लेकिन पिछले साल एक फरवरी को शेयर बाजार झूम उठा था। वहीं, पिछले 6 बजट डे में से तीन पर शेयर बाजार के निवेशक मायूस रहे और सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई। (विस्तार से पढ़ें)
Budget 2023 live: इलेक्ट्रिक वाहनों को मिल सकती है नई सौगात
बीते कुछ सालों में सरकार ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। इनमें FAME-2 जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सरकार इलेक्ट्रिव व्हीकल्स के लिए और बेहतर आर्थिक शर्तें जैसी इस क्षेत्र में और भी घोषणाएं कर सकती है। भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार के 2030 तक एक करोड़ इकाई सालाना तक बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही ईवी उद्योग में पांच करोड़ प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने का अनुमान है। संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2022-23 में यह जानकारी दी गई है।
Budget 2023 live: वित्त मंत्रालय की ओर निकल रही हैं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण
खबर है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से निकल रही हैं। वह सुबह 9 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी। वित्त राज्यमंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने यह जानकारी दी थी। बाद में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली कैबिनेट बैठक का हिस्सा होंगी।
Budget 2023 live: राष्ट्रपति से मिलेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, पीएम मोदी करेंगे बैठक
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने बताया, 'आज वित्तमंत्री की ओर से 11 बजे बजट पेश किया जाएगा। उससे पहले उनके नेतृत्व मेरे सहकर्मी पंकज चौधरी और सचिव 9 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे। 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी।'
Budget 2023 live: बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने किए भगवान के दर्शन
#WATCH | MoS Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad offers prayers ahead of the presentation of #UnionBudget2023 by the government pic.twitter.com/CDs5LYaf4o
— ANI (@ANI) February 1, 2023
Budget 2023 live: रोजगार पर खास ध्यान दे सकती है सरकार
भारत के सियासी गलियारों से लेकर आम जनता के बीच तक भी रोजगार का मुद्दा बीते साल जमकर गर्माया रहा। ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सरकार 2023 बजट के दौरान बेरोजगारी से राहत से जुड़े ऐलान कर सकती है। दिसंबर में बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी पर पहुंच गई थी। सरकार MNREGS या दूसरी ग्रामीण रोजगार योजनाओं में खर्च बढ़ा सकती है।
Budget 2023 live: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिल सकती है रफ्तार
ग्लोबल सप्लाई चेन के मामले में खुद को चीन के विकल्प के तौर पर दिखा रहे भारत में मैन्युफैक्चरर्स फैक्ट्री बनाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में वह सरकार से आर्थिक लाभ चाहते हैं। जानकारों का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी गतिविधियों और रोजगार निर्माण को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों को कुछ बेहतर किया जा सकता है।
Budget 2023 live: क्या क्रिप्टो पर होगा आज बड़ा ऐलान?
चर्चा में रहने वाली क्रिप्टोकरंसी को लेकर बजट से पहले अटकलें तेज हो जाती हैं। बजट 2023 से पहले भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। जानकारों का कहना है कि बिटक्वॉइन और दूसरी डिजिटल करंसी को आए एक दशक से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन सरकार इसके रेग्युलेशन को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी है। कहा जा रहा है कि इस साल सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
Aaj Ka Budget 2023 live: इस टीम ने तैयार किया है बजट
आम बजट पेश होने के लिए तैयार है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार सुबह 11 बजे सदन में 'बहीखाता' पेश करेंगी। इसे तैयार करने वालों की सूची में वित्तमंत्री के अलावा वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, सचिव अजय सेठ, सचिव तुहिन कांता पांडे, सचिव संजय मल्होत्रा, सचिव विवेक जोशी, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का नाम शामिल है।
Union Budget 2023 Live: भारत की अर्थव्यवस्था ने किया इन 6 चुनौतियों का सामना
वित्त मंत्रालय के अनुसार, आर्थिक समीक्षा में बताया गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था लगभग 6 चुनौतियों का सामना कर रही है। कोविड-19 से संबंधित चुनौतियों के कारण रुकावट आई, रूस-यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रतिकूल प्रभाव के साथ-साथ आपूर्ति श्रृंखला, मुख्य रूप से खाद्य, ईंधन तथा उर्वरक की आपूर्ति में बाधाएं आई और महंगाई को रोकने के लिए फेडरल रिजर्व की दरों में बढ़त के कारण विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के सामने समस्याएं पैदा हुईं। समीक्षा में बताया गया है कि दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह, भारत ने भी इन असाधारण चुनौतियों का सामना किया, लेकिन अधिकांश अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में इसने उनका बेहतर तरीके से सामना किया।
Budget 2023 live update: स्टार्टअप्स को भी सरकार से राहत की उम्मीद
साल 2022 में कर्मचारियों की छंटनी की खबरें आईं। देश-दुनिया की कई दिग्गज कंपनियां भी इससे अछूती नहीं रहीं। ऐसे में स्टार्टअप्स बजट 2023 को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि स्टार्टअप्स को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से बुधवार को की जाने वाली घोषणाओं से राहत की दरकार है। वे सरकार से सपोर्ट पैकेज की उम्मीद कर रहे हैं।
Union Budget 2023 Live: आसान इनकम टैक्स फॉर्म्स चाहें करदाता
देश के बजट पर कारोबारी वर्ग की नजरें होती हैं, लेकिन इस आर्थिक कार्यक्रम को करदाता भी दिलचस्पी से देखते हैं। कहा जा रहा है कि जनता इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म्स और प्रक्रिया को आसान करना चाहती है। जानकार बताते हैं कि बीते कुछ सालों में यह प्रक्रिया और फॉर्म्स कुछ जटिल हो गए हैं। ऐसे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान करदाताओं को राहत दे सकता है।
Budget 2023 expectations: बुधवार को पेश होने वाले बजट में ये पांच घोषणाएं हो सकती हैं
1- टैक्स में अधिक छूट या रिबेट
2- सेक्शन 80C में डिडक्शन की लिमिट में इजाफा
3- ज्यादा होम लोन टैक्स इंसेंटिव्स
4- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स यानी LTCG टैक्स में राहत
5- इंश्योरेंस पर टैक्स इंसेंटिव्स
Aaj Ka Budget 2023 live: कर रियायतों, राजकोषीय मजबूती के बीच संतुलन की होगी चुनौती
वित्त मंत्री सीतारमण के सामने राजकोषीय सूझबूझ दिखाने के साथ करों में कटौती एवं सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने जैसी अपेक्षाओं के बीच संतुलन साधने की चुनौती होगी। बजट से पहले उद्योग संगठनों एवं हित समूहों के साथ चर्चा के दौरान उठी मांगों में आयकर स्लैब में बदलाव की मांग प्रमुख रही है। इससे मध्य वर्ग को राहत मिल सकती है। वहीं गरीबों पर सार्वजनिक व्यय बढ़ाने के साथ घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के उपायों की घोषणा भी की जा सकती है। हालांकि, इन उम्मीदों को पूरा करते समय सीतारमण के लिए राजकोषीय सूझबूझ बनाए रखना जरूरी होगा।
Budget 2023 expectations: देश की सेनाओं को भी और ज्यादा फंड की दरकार, क्या विचार करेगी सरकार?
सीमा पर रक्षा के लिए भारत पनडुब्बियां, तोपें समेत कई चीजें खरीदेनी की तैयारी कर रहा है। ऐसे में डिफेंस फोर्सेज और उससे जुड़े उद्योग भी बजट में बड़ा आवंटन हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तीनों सेनाओं ने रक्षा मंत्रालय के सामने अपनी प्रेजेंटेशन में ज्यादा फंड की मांग की है।
Income tax slab: टैक्स स्लैब रेट में बदलाव चाहते हैं करदाता
बुधवार को जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाषण दे रही होंगी, तो करदाताओं की नजरें भी उनपर होंगी। खबर है कि वेतनभोगी करदाताओं को राहत और जनता के हाथों में ज्यादा पैसा देने के लिए लोग टैक्स से सबसे ऊंचे रेट 30 फीसदी को कम कर 25 प्रतिशत पर लाना चाहते हैं। साथ ही कर सीमा को भी 10 लाख रुपये बढ़ाया जाए।
Direct Tax Budget: क्या डायरेक्ट टैक्स में बदलाव पर विचार कर रही है सरकार?
खबर है कि सरकार नई प्रत्यक्ष कर व्यवस्था के तहत दरों को घटाने पर विचार कर सकती है। साथ ही बजट 2023 में संशोधित टैक्स स्लैब शामिल हो सकता है। कहा जा रहा है कि वित्त मंत्रालय चाहता है कि लोग धीरे-धीरे नई टैक्स व्यवस्था की ओर बढ़ें।
Aaj Ka Budget 2023 live: IMF ने लगाया अनुमान- तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा भारत
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार, IMF का अनुमान है कि भारत 2022 में तेजी से बढ़ती शीर्ष दो महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। मजबूत वैश्विक विपरीत परिस्थितियों और कड़ी घरेलू मौद्रिक नीति के बावजूद, यदि भारत अभी भी 6.5 और 7.0 प्रतिशत के बीच बढ़ने की उम्मीद करता है और वह भी आधार प्रभाव के लाभ के बिना, तो यह भारत के आर्थिक लचीलेपन का प्रतिबिंब है, और अर्थव्यवस्था के विकास चालकों को दोबारा हासिल करने, नया करने और फिर से सक्रिय करने की इसकी क्षमता है।
Budget 2023 live: बजट से क्या चाहता है रियल एस्टेट?
भारत के रियल एस्टेट को उम्मीद है कि किफायती आवास के मामले में बजट 2023 जरूरी रफ्तार देगा। खबर है कि साल 2015 से इंसेंटिव जारी होने के बाद इस सेगमेंट को काफी मदद मिली थी। हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के चलते आए संकट ने अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट को खासा प्रभावित किया था। यहां डिमांड और सप्लाई दोनों ही अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थीं।
Budget 2023 expectations: सरकार ने लगाया विकास की गति तेज रहने का अनुमान
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार, सर्वेक्षण कहता है कि वित्त वर्ष 2024 में विकास की गति तेज रहेगी क्योंकि कॉरपोरेट और बैंकिंग क्षेत्र के लेखा विवरण पत्रों के मजबूत होने से ऋण अदायगी और पूंजीगत निवेश के शुरु होने का अनुमान है। आर्थिक विकास को लोक डिजिटल प्लेटफॉर्म के विस्तार तथा ऐतिहासिक उपायों जैसे पीएम गतिशक्ति, राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से समर्थन मिलेगा, जो निर्माण उत्पादन को बढ़ावा देंगे।
Aaj Ka Budget 2023 live: स्वास्थ्य मंत्रालय का बजट एक लाख करोड़ के पार जाने की उम्मीद
कोरोना महामारी से हालांकि देश उबर चुका है, लेकिन स्वास्थ्य के बजट पर इस बार भी सरकार का खास फोकस रहेगा। लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल के लिए ज्यादा आवंटन होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य बजट में पिछली बढ़ोत्तरी को देखें तो संभावना है कि इस बार यह एक लाख करोड़ पार कर जाएगा। कुल बढ़ोतरी 16 से 18 फीसदी के बीच होने का अनुमान है।
Union Budget 2023 Live: उद्योग जगत को बजट में लीक से हटकर कदमों के ऐलान की उम्मीद
उद्योग जगत ने मंगलवार को कहा कि संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2022-23 भारतीय अर्थव्यवस्था का वास्तविक मूल्यांकन पेश करती है। इसके साथ ही उद्योग निकायों ने वृद्धि और खपत बढ़ाने के लिए बजट में लीक से हटकर कुछ फैसले लिए जाने की उम्मीद भी जताई। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि आर्थिक समीक्षा अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख क्षेत्रों में प्रचलित रुझानों को प्रभावी ढंग से पकड़ती है और उनका प्रभावी विश्लेषण करती है। उन्होंने कहा, सीआईआई को उम्मीद है कि समीक्षा में व्यक्त कुछ धारणाओं को बुधवार को पेश होने वाले आम बजट में जगह मिल जाए। फिक्की के अध्यक्ष शुभ्रकांत पांडा ने कि विकास गति जारी रखने के लिए सरकार की तरफ से पूरे साल सहयोग जारी रहने की जरूरत है।
Budget 2023 live: भाजपा ने बजट से फायदों के प्रसार को लेकर समिति बनाई
केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने बुधवार को संसद में पेश किए जाने वाले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के फायदों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एक समिति गठित की है। यह समिति बजट में प्रस्तावित योजनाओं पर लोगों की प्रतिक्रिया भी लेगी। भाजपा सूत्रों के अनुसार, इस समिति में विभिन्न राज्यों के नौ पार्टी नेता शामिल हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को समिति का संयोजक बनाया गया है।