20% बढ़ा BPCL का मुनाफा, हर शेयर पर ₹5 डिविडेंड देगी कंपनी
- तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 20 प्रतिशत बढ़कर 3806 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से मार्जिन बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। तिमाही आधार पर भी कंपनी का लाभ बढ़ा है।
सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 20 प्रतिशत बढ़कर 3806 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से मार्जिन बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। तिमाही आधार पर भी कंपनी का लाभ बढ़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 2,297.23 करोड़ रुपये लाभ हुआ था। तेल की कीमतों में गिरावट के कारण तीसरी तिमाही में परिचालन से होने वाली आय घटकर 1.27 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.3 लाख करोड़ रुपये थी।
डिविडेंड को मंजूरी
बीपीसीएल के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि बुधवार, 29 जनवरी, 2025 तय की है। इस बीच, बुधवार को कंपनी के शेयर की कीमत में गिरावट आई और भाव 277.70 रुपये पर बंद हुआ।
एसबीआई से मिलाया हाथ
हाल ही में बीपीसीएल ने मध्य प्रदेश के बीना में रिफाइनरी के विस्तार और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के वित्तपोषण के लिए भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ 31,802 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना की अनुमानित लागत 48,926 करोड़ रुपये है जिसका उद्देश्य 12 लाख टन प्रति वर्ष एथिलीन क्रैकर इकाई वाला एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करना और रिफाइनरी की क्षमता को 7.8 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 11 एमएमटीपीए करना है।
इस विस्तार से बीपीसीएल को डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल उत्पाद जैसे कि लीनियर लो डेंसिटी पॉलीइथिलीन (एलएलडीपीई), हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन (एचडीपीई), पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) और अन्य सुगंधित पदार्थ के उत्पादन में मदद मिलेगी जिससे भारत की आयात पर निर्भरता कम होगी। बता दें कि फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी में भारत पेट्रोलियम दूसरी सबसे बड़ी भारतीय तेल विपणन कंपनी है और देश में एकीकृत ऊर्जा कंपनियों में से एक है जो कच्चे तेल के शोधन और पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन में लगी हुई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।