बोइंग से मिला है कंपनी को बड़ा काम, शेयरों ने भरी उड़ान, 12% चढ़ा भाव
- Cyient DLM Ltd को बोइंग ने बड़ा काम दिया है। इस काम के मिलने के बाद आज कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 60 प्रतिशत बढ़ा है।
Cyient DLM Ltd के शेयरों की कीमतों में आज 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बोइंग से मिला काम है। कंपनी को बोइंग के लिए BDM (battery diode module) बनाने का काम मिला है। कंपनी को यह काम बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के लिए पूरा करना है।
52 वीक हाई के करीब पहुंचा भाव
इस ऑर्डर के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 775.05 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 872.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी के 52 वीक हाई 882.90 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 882.90 रुपये प्रति शेयर है।
सेंसेक्स और निफ्टी-50 रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, जानें तेजी के पीछे की 5 बड़ी वजहें
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि यह पहला प्रोजेक्ट है जिसमें पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्शन और डिजाइन का काम कॉमर्शियल प्लेन के लए बोइंग ने दिया है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
पिछले हफ्ते शेयर बाजारों को दी जानकारी में इस कंपनी ने बताया था कि उनके नेट प्रॉफिट में 98.1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 10.50 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 5.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। Cyient DLM Ltd के रेवन्यू की बात करें तो यग 257.80 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 18.70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
Cyient DLM Ltd के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 60 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, इस कंपनी ने एक बार भी डिविडेंड नहीं दिया है। ना ही एक बार भी निवेशकों को बोनस शेयर मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।