Q1 रिजल्ट का असर, वीजा सर्विसेज देने वाली कंपनी के शेयर 12% चढ़े, निवेशक गदगद
- BLS International Services के शेयरों में मंगलवार को 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।
BLS International Services Share: वीजा की सर्विसेज देने वाली कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही शानदार रही है। इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। मंगलवार को कंपनी के शेयर एक वक्त पर 12.89 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली
बीएसई में बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 366.05 रुपये के लेवल पर खुला था। 394 रुपये के इंट्रा-डे हाई के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 10.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 384.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
नेट प्रॉफिट में 70 प्रतिशत का इजाफा
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 70.1 प्रतिशत के इजाफे के साथ 120.80 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में वीजा सर्विसेज देने वाली इस कंपनी का प्रॉफिट 71 करोड़ रुपये हुआ था। बता दें, अप्रैल से जून के दौरान रेवन्यू 492.70 करोड़ रुपये का रहा था। जोकि सालाना आधार पर 28.50 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 383.50 करोड़ रुपये रहा था।
EBITDA में 66 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। जिसकी वजह से यह 133.10 करोड़ रुपये रहा था। बीते साल यह 80.20 करोड़ रुपये रहा था।
सरकारी कंपनी को हुआ ₹8938 करोड़ का प्रॉफिट, शेयर 4% चढ़े, एक्सपर्ट बुलिश
1 साल में 59 प्रतिशत का रिटर्न
BLS International Services के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 59 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में स्टॉक का भाव 1.5 प्रतिशत ही चढ़ा है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 430 रुपये और 52 वीक लो लेवल 230.10 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।