Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Blockbuster IPO bajaj housing finance most valued housing finance company after phenomenal debut 115 percent premium

लिस्टिंग के दिन ही 136% चढ़ गया शेयर, ₹165 पर आया भाव, बनीं देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

  • Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन ही देश की सबसे वैल्युएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की बाजार में शुरुआत काफी अच्छी रही।

Varsha Pathak भाषाMon, 16 Sep 2024 05:04 PM
share Share
पर्सनल लोन

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन ही देश की सबसे वैल्युएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की बाजार में शुरुआत काफी अच्छी रही। कंपनी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 70 रुपये के आईपीओ से करीब 136 प्रतिशत चढ़कर 165 रुपये के भाव पर बंद हुए। बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई और एनएसई पर 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो कि आईपीओ प्राइस के मुकाबले 114.28 प्रतिशत अधिक है। इंट्रा डे में शेयर भाव में जोरदार तेजी आने से कारोबार के अंत में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मार्केट कैप 1,37,406.09 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे वैल्युएबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई।

दूसरे नंबर पर हुडको

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) 49,476.96 करोड़ रुपये के बाजार वैल्यूएशन के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 37,434.54 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ तीसरे और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 27,581.41 करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ चौथे स्थान पर है। ा्र

 

ये भी पढ़े:आ रहा शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी का IPO, 4 अन्य आईपीओ को भी सेबी की मंजूरी
ये भी पढ़े:खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में 68% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 11 सितंबर को 63.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर कंपनी के 608.99 लाख शेयरों और एनएसई पर 6,367.27 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि बजाज ब्रांड ने हमेशा निवेशकों को पुरस्कार दिया है और देश में आवास वित्त कारोबार निवेश का एक अच्छा अवसर देता है।’’

बता दें कि यह आईपीओ भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुपालन में की गई थी। इसके मुताबिक, अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना आवश्यक है। यह फर्म आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की खरीद और नवीनीकरण के लिए वित्त मुहैया कराती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें